- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Damoh
- People Showed Slogans Written On Slogans To Shivraj Who Came To Address The Meeting; On Lockdown, The Chief Minister Said Damoh Is Not In Our Jurisdiction
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दमोह8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दमोह के तलैया में आयोजित उमा मिस्त्री की सभा को संबोधित करने पहुंचे थे सीएम शिवराज सिंह चौहान।
- सीएम के सामने चुनाव का बहिष्कार कर शादी कार्यक्रमों से जुड़े लोगों ने की नारेबाजी, पुलिस ने खदेड़ा
विधानसभा उपचुनाव के चलते सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दमोह पहुंचे। दिनभर कार्यक्रमों में शामिल हुए। इसी बीच वह दमोह के तलैया में आयोजित उमा मिस्त्री की सभा को संबोधित करने पहुंचे, तभी पहले से खड़े शादी कार्यक्रमों से जुड़े लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने विरोध में लिखे स्लोगन की तख्तियां सीएम को दिखाई। हंगामा बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को खदेड़ा।
लोगों ने कहा- चुनाव में नहीं है कोरोना, शादी विवाह में है रोना
विरोध के दौरान टेंट हाउस एसोसिएशन, डीजे समेत अन्य शादी कार्यक्रम से जुड़े लोग मौजूद थे। उन्होंने चुनाव का बहिष्कार करने की बात कहकर नारेबाजी की। विरोध के दौरान लोगों ने चुनाव में नहीं है कोरोना, शादी विवाह में है रोना, चुनाव का बहिष्कार, पेट पर पड़ रही मार जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां मुख्यमंत्री को दिखाईं।
चुनाव आयोग तय करेगा क्या करना है: मुख्यमंत्री
सोमवार को एक चुनावी सभा के दौरान मीडियाकर्मियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से पूछा कि दमोह में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन यहां पर लॉकडाउन क्यों नहीं हो रहा, तब मुख्यमंत्री ने कहा कि दमोह हमारे कार्यक्षेत्र में नहीं है। चुनाव आयोग तय करेगा क्या करना है।