- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Corporation Officials Not Following Traffic Suggestions; The Former Collector Had To Develop 5 Parking Zones, Now The Need Of The Hour And The Collector Is Also The Collector
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शहर में ऐसे है ट्रैफिक के हालात, यह दृश्य नगर निगम के सामने का हैं।
- – सिनेमा चौक, गांजा गोदाम, अनाज मंडी परिसर, उत्कृष्ट स्कूल ग्राउंड में होना थी पार्किंग व्यवस्था
खंडवा नगर निगम क्षेत्र ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहा हैं। समस्या सालों से है, जनप्रतिनिधि तो लापरवाह है ही लेकिन प्रशासनिक स्तर पर भी ठोस कदम नहीं उठाएं गए हैं। समस्या से निजात पाने सड़क सुरक्षा समिति कई बार निगम अफसरों को सुझाव भी दे चुकी हैं। हालांकि पूर्व कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल ने निगम क्षेत्र में 5 पार्किंग झोन विकसित करने की कवायद शुरू की थी। उनके बाद आए कलेक्टर अनय द्विवेद्वी ने ट्रैफिक समस्या को अपनी प्राथमिकता में नहीं लिया। शहर यातायात पुलिस के अफसरों ने बताया निगम क्षेत्र में ट्रैफिक समस्या के ऐसे हालात है कि उनका डिपार्टमेंट भी लोगों पर सख्ती नहीं कर पाता हैं। भारी वाहनों के लिए शहर के बाहर बायपास नहीं हैं। हरसूद, मूंदी-पुनासा व इंदौर-पंधाना की ओर से आने वाले डंपर, मालवाहक वाहन शहर के बीच से होकर गुजरते हैं। दूसरी तरफ शहरी क्षेत्र में एक भी पार्किंग स्थल नहीं हैं। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर यदि किसी बाइक सवार पर सख्ती बरतते है तो वह खुद पूछ लेता है साहब गाड़ी कहां पार्किंग करें आप ही बताएं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस कुछ नहीं कर पाती हैं। – निगम अफसरों को कई बार सुझाव दिए शहर ट्रैफिक थाना प्रभारी धरमसिंह जामोद ने बताया ट्रैफिक समस्या से निपटने पार्किंग स्थल बनाएं जाने का सुझाव विभाग स्तर के अलावा दिसंबर 2020 में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भी रखें गए हैं। लेकिन एक भी सुझाव पर नगर निगम ने कोई प्रयास नहीं किया। – इन क्षेत्रों में बनाएं जाने थे पार्किंग स्थल पूर्व कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल ने ट्रैफिक समस्या को देखते हुए सिनेमा चौक स्थित दाधिच पार्क, बांबे बाजार स्थित गांजा गोदाम, जलेबी चौक स्थित पुरानी अनाज मंडी व महादेवगढ़ परिसर तथा उत्कृष्ट स्कूल ग्राउंड को पार्किंग झोन के रूप में विकसित करने की पहल की थी। व्यवस्था में बदलाव होने वाला ही था कि उनका ट्रांसफर हो गया। – समय की जरूरत और निगम प्रशासक भी कलेक्टर ट्रैफिक डीएसपी संतोष कौल का कहना है कि ट्रैफिक समस्या का निराकरण समय की जरूरत हैं। व्यापारी वर्ग का कहना है कि कारोबार में उन्हें भी समस्या होती हैं। अभी निगम प्रशासक खुद कलेक्टर है। उन्हें यह काम प्राथमिकता से करना चाहिए। – प्रस्तावित स्थानों की मुझें जानकारी नहीं पूर्व कलेक्टर व सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों में ट्रैफिक को लेकर क्या सुझाव व दिशा-निर्देश मिले है यह मेरी जानकारी में नहीं हैं। निगम कर्मचारियों से जानकारी लेता हूं। इस मुद्दें पर प्राथमिकता से काम करेंगे। – हिमांशु भट्ट, निगम कमिश्नर, खंडवा