पत्नी व सास बनी सुसाइड की वजह: शादी के बाद पत्नी छोटी-छोटी बातों पर विवाद करते हुए दहेज एक्ट में फंसाने की देती थी धमकी, सास से की शिकायत, तो उलटे वो भी करने लगी प्रताड़ित

पत्नी व सास बनी सुसाइड की वजह: शादी के बाद पत्नी छोटी-छोटी बातों पर विवाद करते हुए दहेज एक्ट में फंसाने की देती थी धमकी, सास से की शिकायत, तो उलटे वो भी करने लगी प्रताड़ित


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • After Marriage, The Wife Used To Threaten To Implicate In Dowry Act, Disputing Small Things, Complaining To Her Mother in law, Then She Started Harassing.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पत्नी-सास से था प्रताड़ित।

  • ग्वारीघाट पुलिस ने पत्नी व सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का प्रकरण किया दर्ज

पत्नी व सास की प्रताड़ना से परेशान होकर 35 वर्षीय अमित नौरिया ने सुसाइड किया था। शादी के बाद से ही पत्नी छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद करती थी। वह अक्सर पति को दहेज उत्पीड़न के मामले में फंसाने की धमकी देती रहती थी। सास भी बेटी का ही साथ देती थी। ग्वारीघाट पुलिस ने पत्नी व सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का प्रकरण दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार संतनगर ग्वारीघाट निवासी अमित नौरिया (35) ने 24 नवंबर 2020 को दरवाज बंद कर फंदे से झूल गया था। सास करूणा रैकवार की सूचना पर उसका भाई बलराम कश्यप पहुंचा। उसने मोहल्ले वालों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो अंदर अमित नौरिया फंदे से लटका था। पुलिस ने प्रकरण में मर्ग कायम कर जांच में लिया था।
पुलिस की जांच में पत्नी व सास की प्रताड़ना की बात आई सामने
ग्वारीघाट पुलिस के मुताबिक इस प्रकरण की जांच में अमित की पत्नी सोनू और उसकी सास करूणा द्वारा प्रताड़ित करने की बात सामने आई। सोनू शादी के बाद से ही पति को दहेज उत्पीड़न में फंसाने की धमकी देती रहती थी। उसने सास करूणा से पत्नी की शिकायत करते हुए समझाने की गुहार लगाई थी। उलटे उसकी सास भी बेटी के साथ मिलकर उसे धमकाने लगे। पत्नी-सास की प्रताड़ना और दहेज उत्पीड़न के मामले में फंसाने की धमकी से परेशान होकर वह फंदे से झूला था।
सुसाइड नोट में पत्नी व सास की करतूत लिखकर मरा था
अमित ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट में पत्नी व सास की करतूत लिख छोड़ा था। अमित ने सुसाइड नोट में अपनी शादी के बाद नरक बन गई जिंदगी के बारे में लिखा था। यहां तक कि उसकी पत्नी धमकी देकर उससे घर के काम तक कराती थी। कई बार बोल देती थी कि उसका खाना बनाने का मन नहीं है। पत्नी उससे हैसियत से अधिक की डिमांड करती रहती थी। पत्नी की प्रताड़ना से वह परेशान हो गया था। हैंड एक्सपर्ट की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

खबरें और भी हैं…



Source link