पहली बार लिए गए साढ़े 8 हजार सैम्पल: पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1552 पहुंचा, तीन और माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित,18 कंटेनमेंट हुए

पहली बार लिए गए साढ़े 8 हजार सैम्पल: पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1552 पहुंचा, तीन और माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित,18 कंटेनमेंट हुए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • The Number Of Positive Patients Reached 1552, Three More Micro Containment Areas Declared, 18 Containers

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हर 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हो रहा है। पहली बार सबसे अधिक कोराना के 1552 पॉजिटिव मामले सामने आए है। जिले में 8553 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट सामने आई। पहली बार साढ़े आठ हजार से अधिक सैम्पल लिए गए। अब रोजाना लगभग इतने ही सैम्पल लिए जा रहे हैं, जिसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट भी शामिल रहेंगे।

प्रशासन द्वारा जो माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित किए जा रहे हैं, वहां घर-घर सर्वे, सैम्पलिंग भी बढ़ा दी गई है, ताकि अधिक से अधिक संक्रमित लोगों को चिन्हित भी किया जा सके। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सैम्पलों की संख्या तो बढ़ाई जाए और एमजीएम मेडिकल कॉलेज की लैब में जितने सैम्पल 24 घंटे में टेस्ट किए जा सकते हैं उनके अलावा बचे हुए सैम्पलों को निजी लैबों में भिजवाया जाए।

शासन ने कुछ निजी लैबों से अनुबंध किए हैं। गत वर्ष भी बड़ी संख्या में इन निजी लैबों से ही टेस्टिंग कराई गई थी। सभी कलेक्टरों को संभागायुक्त ने यह भी कहा है कि वह व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करें कि जिलों में लिए जा रहे सैम्पल निर्धारित की गई समयावधि में ही मेडिकल कालेज पहुंचे और उसमें किसी भी तरह की लापरवाही या विलंब ना दिखाएं।

शहर में पाए गए कोरोना संक्रमित केस के आधार पर तीन क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। इसमें सिल्वर ऑक्स कॉलोनी के मकान नम्बर एन-1, ओ-पी मकान नम्बर एन-1 से सीपी तक तथा सुदामा नगर के सेक्टर डी के मकान नम्बर 1851 से 1857 एवं 1858 से 1864 डी तक और मल्हारगंज की गली नम्बर 6 शामिल है।

खबरें और भी हैं…



Source link