- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Complaint Will Be Available 24 Hours From Today; Corporation Made Call Center, Will Complain On Phone Number 0733 2224152
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शहर में पानी की समस्या होने पर लोगों को हो रही समस्या का निराकरण करने के लिए सोमवार निगम आयुक्त ने समीक्षा की। इसके बाद शिवाजी चौक स्थित जल कार्य एवं सीवरेज विभाग में कॉल सेंटर शुरू कर दिया। लाेग 24 घंटे फोन नंबर 0733-2224152 शिकायत कर सकेंगे।
इसके साथ ही जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों के भी निगम ने मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दिए हैं। सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक परवेज खान और शिवम (9479715908), दोपहर 3 से रात 11 तक रफीक खान और अशोक गरीबा (9617788805), रात 11 से सुबह 7 बजे तक मनोज राठौर और फूलचंद (9826947676) कॉल सेंटर पर मौजूद रहेंगे। निगमायुक्त हिमांशु भट्ट ने बताया कि जल वितरण व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए निगम अधिकारी-कर्मचारियों में स्पष्ट कार्य विभाजन कर दिया है। प्रभारी सहायक यंत्री राजेश गुप्ता (7587561109) और उपयंत्री राधेश्याम उपाध्याय (7587561107) वार्ड क्रमांक 1 से 25 तक जल प्रदाय व्यवस्था के साथ ही नर्मदा जल योजना का संपूर्ण कार्य देखेंगे। उनके साथ समयपाल हरि प्रसाद मिश्रा (7587561070) भी कार्य करेंगे।
प्रभारी सहायक यंत्री संजय शुक्ला (7587561120) और उपयंत्री गोपाल चौहान (7587561157) वार्ड क्रमांक 26 से 50 तक जल वितरण व्यवस्था के साथ ही सुक्ता जल प्रदाय केंद्र का कार्य देखेंगे। इंदर चंद्र मंडलोई (7587561072) इन वार्डों में सुपरविजन का कार्य करेंगे। जल कार्य निरीक्षक अशोक तिवारी (7587561071) बोरिंग की नस्तियों का संचालन एवं संधारण कार्य करेंगे।