प्रभारी मंत्री और भिंड विधायक पहुंचे जिला अस्पताल: वीडियो कॉलिंग पर महिला मरीज से की बातचीत, बोले- सीएमएचओ का नंबर रखना अपने पास, जरूरत हो तो कॉल करना

प्रभारी मंत्री और भिंड विधायक पहुंचे जिला अस्पताल: वीडियो कॉलिंग पर महिला मरीज से की बातचीत, बोले- सीएमएचओ का नंबर रखना अपने पास, जरूरत हो तो कॉल करना


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Conversation With Female Patient On Video Calling, Said Keep The Number Of CMHO With You, Call If Needed

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंडएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रभारी मंत्री और भिंड विधायक होम आइसोलेट महिला मरीज से वीडियो कॉलिंग पर चर्चा करते हुए।

  • जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कोविड संबंधी तैयारी का जायजा लिया।
  • फीवर क्लीनिक का निरीक्षण कर आने वाले लोगों के टेस्टिंग की जानकारी ली।

भिंड जिले के प्रभारी मंत्री और नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने जिले में कोविड-19 की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। यहां कोविड वार्ड के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉलिंग से होम आइसोलेट कोरोना पॉजिटिव महिला से बातचीत की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आप जल्द स्वास्थ्य हो। काेई भी समस्या होतो सीएमएचओ का मोबाइल नंबर रखना और जरूरत पड़ने पर संपर्क करना। वहीं, भिंड विधायक संजीव सिंह ने मरीज से बातचीत करते कहा- आपके स्वास्थ्य काे लेकर सभी चिंतित हैं।

प्रभारी मंत्री और राज्यमंत्री भदौरिया और क्षेत्रीय विधायक सिंह मंगलवार की शाम करीब सात बजे जिला अस्पताल पहुंचे। यहां सीएमएचओ डाॅ अजीत मिश्रा और सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल से कोविड संबंधी उपचार की जानकारी ली। इसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या के बारे में पूछा। गंभीर मरीजों की स्थिति और उपचार संबंधी जानकारी ली। प्रभारी मंत्री व क्षेत्रीय विधायक ने बारी-बारी से कोविड मरीजों के लिए पलंग की उपलब्धता, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की जानकारी मांगी। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि अस्पताल में वेंटिलेटर की संख्या में वृद्धि की जाए। जिससे मरीजों को जरूरत के मुताबिक उपचार दिया जा सके।

सीएमएचओ से बोले होम आइसोलेट किसी मरीज से बातचीत कराओ

निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट कर रहे हो। इन मरीजों का उपचार की क्या व्यवस्था है? इस प्रश्न का जवाब देते हुए सीएमएचओ डॉ मिश्रा ने कहा कि मरीजों की वीडियो कॉलिंग करके जानकारी ली जाती है। समय-समय पर दवाओं की किट भेजी जा रही है। प्रभारी मंत्री बोले किसी मरीज से वीडियो कॉलिंग पर बातचीत कराओ। अधिकारियों ने इस दौरान एक मरीज भारती पत्नी आदित्य वर्धन निवासी शास्त्री नगर से वीडियो कॉलिंग पर बातचीत कराई।

प्रभारी मंत्री ने पूछा- कैसी तबीयत है आपकी?

इस पर महिला ने कहा- सर में ठीक हूं।

प्रभारी मंत्री- कोई भी समस्या हो, तो बताओ।

इस पर पीड़ित महिला ने कहा कि कोई समस्या नहीं, पहले से बेहतर हूं।

प्रभारी मंत्री- सीएमएचओ व अन्य सभी आपके साथ है। सीएमएचओ का नंबर ले लेना। जरूरत पड़ने पर आप बातचीत कर सकती हो।

इसके बाद बोली आप भिंड में ही रहती हो।

महिला बोली हां ठीक हूं।

इसके बाद प्रभारी मंत्री से क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह को बातचीत के लिए फोन दिया और बोले विधायक जी से बातचीत करो।

क्षेत्रीय विधायक ने कहा नमस्कार। घर पर ही हो।

महिला ने कहा कि मैं घर पर ही हूं।

क्षेत्रीय विधायक बोले- घर में सावधानी रखना। परिवार के सदस्यों से दूर रहना।

क्षेत्रीय विधायक बोले और कोई परेशानी होतो मुझे फोन करना। वैसे आप की सभी चिंता कर रहे हैं।

महिला बोली- धन्यवाद, सर। मैं जल्द ठीक हो जाउंगी।

खबरें और भी हैं…



Source link