- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Administration Gathered In Storage Of Purchased Grain At Support Price, Scientist Said: Winds Will Run At 40 Km Per Hour, Rain Conditions For Next Two Days
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
चलने लगी तेज हवाएं, आसमान में छाएं बादल
खंडवा सहित निमाड़ अंचल में मौसम फिर बदल सा गया है। शाम के समय आसमान में घने बादल छा गए। कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होने लगी। मौसम देख हैरत में आए अफसर समर्थन मूल्य पर खरीदें अनाज के भंडारण में जुट गए। खरीदी केंद्रों से उपज को वेयरहाउस भेजा। इधर, भोपाल मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. जीडी मिश्रा का कहना है कि अगले दो दिन ऐसी स्थिति रहेगी। बादल छाएंगे रहेंगे, 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी। राजस्थान की ओर बन रहे वायुमंडलीय दबाव के कारण खंडवा सहित निमाड़ अंचल में हल्की बारिश का असर रहेगा। मंगलवार को खंडवा-खरगोन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहा, वहीं न्यूनतम 20.4 डिग्री सेल्सियस। इसी तरह बुरहानपुर में अधिकतम तापमान करीब 38 डिग्री तो न्यूनतम 25 डिग्री के करीब रहा हैं। सबसे ज्यादा गर्म बड़वानी शहर रहा, यहां दिन का तापमान 42 डिग्री रहा।
मौसम में बदलाव देख विपणन संघ ने खरीदी केंद्रों पर रखी उपज का भंडारण कराया।
खंडवा-बुरहानपुर में समर्थन मूल्य पर गेहूं-चना की खरीदी कर रहे विपणन संघ के जिलाधिकारी रोहितकुमार श्रीवास्तव ने बताया अचानक मौसम में बदलाव आया हैं। खरीदी केंद्रों पर रखे गेहूं को भंडारण केंद्रों पर भेजने की तैयारी में जुटे हैं। मौसम विभाग ने सुबह से ही संकेत दे दिए थे, जिससे कि शाम तक पूरी उपज ट्रकों में लोड कर दी।