मंगलवार को कोरोना का दोहरा शतक: रीवा ​जिले में एक हजार के करीब पहुंची एक्टिव केसों की संख्या, 24 घंटे में मिले 211 नए मरीज

मंगलवार को कोरोना का दोहरा शतक: रीवा ​जिले में एक हजार के करीब पहुंची एक्टिव केसों की संख्या, 24 घंटे में मिले 211 नए मरीज


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Number Of Active Cases Reached Near One Thousand In Rewa District, 211 New Patients Found In 24 Hours

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रीवाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना का टीकाकरण कराती महिला

  • रीवा जिले में कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट
  • व्यापारियों की लापरवाही के चलते जल्द लग सकता है शहर में लॉकडाउन
  • इंदौर भोपाल की तरह रीवा बन रहा नया हॉट स्पॉट

रीवा जिले में मंगलवार को कोरोना का विस्फोट हुआ है। यहां एक साथ 24 घंटे के अंदर 211 नए पॉजिटिव मरीज आएं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन में बेकाबू हो रहे कोरोना के दोहरा शतक से जिले में ​एक्टिव केसों की संख्या एक हजार के पास पहुंच चुकी है। शहरवासियों का आरोप है कि व्यापारियों की लापरवाही से अब जन जन तक संक्रमण फैल रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि बुधवार को होने वाली जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में कलेक्टर लॉकडाउन का प्रस्ताव रख सकते है।

शहर और गांव से बराबर आए पॉजिटिव केस
सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया, 13 अप्रैल को 1303 सैंपलों में अब तक का सर्वाधिक पॉजिटिव रिकॉर्ड 211 केस मंगलवार को रहा। ओवर हाल जिले में एक्टिव केसों की संख्या 954 हो चुकी है। 211 मामलों में 105 केस अकेले रीवा शहरी क्षेत्र के है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार दूसरे दिन में केसों में बढ़ोत्तरी होते हुए 106 नए मरीज मिले है। जहां गोविंदगढ़ में 6, नईगढ़ी में 1, गंगेव में 21, रायपुर कर्चुलियान में 17, मऊगंज में 14, हनुमाना में 31, जवा में 1, त्योंथर में 2 व सिरमौर में 13 पॉ​जिटिव केस आए हैं। सबसे ज्यादा सेंपल 1164 आरटीपीसीआर से जहां पर 183 नए केस तो एंटीजिन के 139 सेंपलों में 28 नए केस मिले है।

बन सकते हैं इंदौर जैसे हालात
चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि जिस तहर से पिछले छह दिनों में 8 अप्रैल को 82, 9 अप्रैल को 83 और 10 अप्रैल को 95, 11 अप्रैल को 107, 12 अप्रैल को 166 और 13 अप्रैल को 211 केस एक साथ मिले है। ऐसे में आने वाले दिनों में इंदौर जैसे हालात तैयार हो जाएंगे। लोग अगर अब भी जागरूक नहीं हुए तो भीषण मंजर देखना पड़ सकता है। जिला प्रशासन के जिम्मेदार भी कोरोना के आगे बेबस नजर आ रहे है। वहीं आम जनता से लेकर व्यापारी वर्ग ​सहयोग नहीं कर रहा है। सबको अपने अपने बिजनेस से मतलब है। किसी को आम जनता से कोई सरोकार नहीं है। हालांकि समय समय पर जिला प्रशासन चलानी कार्रवाई कर रहा है। फिर भी व्यापारियों को कोई असर नहीं हो रहा है।

कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण रोकने की सहयोग की अपील
कलेक्टर इलैयाराजा टी ने आमजनता से कोरोना संक्रमण रोकने में सहयोग की अपील की है। कलेक्टर ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर निकलने पर मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करे। सार्वजनिक स्थलों में बिना मास्क आने वाले व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही की जायेगी। सार्वजनिक स्थलों में दो गज की फिजिकल दूरी बनाये रखें। नवरात्रि तथा रमजान घर पर ही रहकर मनायें। जिले में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। इसके बावजूद कई लोग लगातार निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं। बहुत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। अपने तथा अपने परिवारजनों की सुरक्षा के लिये कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय करें।

पुन: लगाया जा सकता है लॉकडाउन
कलेक्टर ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिये हर व्यक्ति का सहयोग आवश्यक है। कोरोना संक्रमण के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिये लॉकडाउन पुन: लगाया जा सकता है। लॉकडाउन के संबंध में 14 अप्रैल को जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय लिया जायेगा। प्रशासन हर स्तर पर कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहा है। आवश्यक होने पर शासन के निर्देशों तथा आपदा प्रबंधन समिति में लिये गये निर्णय के अनुसार कड़े कदम उठाये जायेंगे। लॉकडाउन की अवधि में भी दवाओं तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की व्यवस्था की जायेगी। कलेक्टर ने आमजनता से धैर्य के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव में सहयोग की अपील की है।

खबरें और भी हैं…



Source link