Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैनएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिन जमकर तप रहे हैं। इसके अलावा लगातार तीसरे दिन रात का पारा 20 डिग्री से पार पहुंच गया। शासकीय जीवाजी वेधशाला के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 38.5 और न्यूनतम 20.5 डिग्री दर्ज किया गया। इसके पहले 10 और 11 अप्रैल को भी रात का पारा 20 डिग्री दर्ज किया था।
मौसम विभाग भोपाल के राडार प्रभारी वेदप्रकाश के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी क्षोभमंडल की पछुआ पवनों के बीच एक ट्रफ के रूप में समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर धुरी बनाते हुए 72 डिग्री पूर्व देशांतर के सहारे 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में अवस्थित है। 14 अप्रैल से एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। ऐसे में दिन के साथ रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी।
7 दिन में यह बदलाव
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
6 अप्रैल 39.5 19.8
7 अप्रैल 39.8 19.7
8 अप्रैल 38.5 18.5
9 अप्रैल 38.4 19.0
10 अप्रैल 39.5 20.6
11 अप्रैल 39.0 20.0
12 अप्रैल 38.5 20.5
(तापमान जीवाजी वेधशाला के अनुसार)