लेटलताफी की इंतेहा: बजट खत्म, अध्यापकों को अब भी सातवें वेतनमान की पहली किस्त का इंतजार

लेटलताफी की इंतेहा: बजट खत्म, अध्यापकों को अब भी सातवें वेतनमान की पहली किस्त का इंतजार


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलामएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

शिक्षा विभाग के शिक्षकों, अध्यापकों सहित अन्य कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की पहली किस्त मिलना है। राज्य सरकार ने 31 मार्च की डेड लाइन तय की थी। पहली किस्त का आवंटन शुरू हुआ और बजट खत्म हो गया। इससे 1215 अध्यापक संवर्ग में से 808 अध्यापकों को पहली किस्त मिल पाई। अध्यापक जब संकुल में जा रहे हैं तो जवाब मिल रहा है कि आपके डॉक्यूमेंट में कुछ त्रुटि है, इससे नहीं मिल पा रहा है। विकासखंड में जा रहे हैं तो वहां अलग जवाब मिल रहा है। अध्यापकों को प्रथम किस्त का इंतजार है। यह कब मिलेगी। इसका जवाब अफसरों के पास भी नहीं है।

बजट आते ही किस्त डालना शुरू कर देंगे : बीईओ एमएल डामर ने बताया 31 मार्च तक की डेड लाइन थी। जितना बजट था। उस हिसाब से हमने प्रथम किस्त की राशि जारी कर दी। इसके बाद बजट खत्म हो गया है। अब बजट मिलते ही सातवें वेतनमान की किस्त जमा करना शुरू कर देंगे। बजट कब आएगा यह हम नहीं बता सकते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link