लॉकडाउन में सराफा बाजार पर असर: रतलाम के प्रसिद्ध सर्राफा व्यवसाय पर लॉकडाउन का असर, ठप्प पड़ा है करोड़ों रुपए का स्वर्ण कारोबार

लॉकडाउन में सराफा बाजार पर असर: रतलाम के प्रसिद्ध सर्राफा व्यवसाय पर लॉकडाउन का असर, ठप्प पड़ा है करोड़ों रुपए का स्वर्ण कारोबार



  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • The Impact Of The Lockdown On Ratlam’s Famous Bullion Business, Gold Business Worth Crores Has Come To A Halt

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम36 मिनट पहले

सराफा बाजार में सन्नाटा

  • अक्षय तृतीया और विवाह मुहूर्त के समय रतलाम के सराफा बाजार में होता है करोड़ों रुपए का व्यापार
  • लॉकडाउन की वजह से फीकी हो गई रतलाम के सराफा बाजार की रौनक

शुद्ध सोने और आभूषणों की कारीगरी के लिए प्रसिद्ध रतलाम के सराफा बाजार में इन दिनों लॉकडाउन की वजह से सन्नाटा पसरा हुआ है। कभी ग्राहकों से गुलजार रहने वाला यह सराफा बाजार अब विरान है । नवरात्रि और अक्षय तृतीया केमौके पर शादी और विवाह के मुहूर्त के समय रतलाम के सर्राफा बाजार में करोड़ों रुपए का स्वर्ण व्यापार होता है लेकिन रतलाम में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से लगाए गए लॉकडाउन से सराफा बाजार का व्यापार ठप्प पड़ गया है। व्यापारियों की मानें तो विवाह लग्न के सीजन में रतलाम के सराफा बाजार में 30 से 35 करोड़ रुपए का व्यवसाय प्रतिदिन होता है। लेकिन वर्तमान में लॉकडाउन की वजह से व्यापार चौपट हो गया है। सराफा व्यापारी कीर्ति कीर्ती बड़जात्या के अनुसार पिछले वर्ष भी नवरात्रि और अक्षय तृतीया के समय लॉकडाउन लगने की वजह से ग्राहकी प्रभावित हुई थी। वही इस बार भी सोने के भाव कम होकर ₹46000 प्रति 10 ग्राम के आसपास रह गए थे। जिससे मध्यमवर्गीय और ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों द्वारा जमकर खरीदारी किए जाने की उम्मीद लगाई जा रही थी। लेकिन एक बार फिर लॉकडाउन की वजह से करोड़ों रुपए का सराफा व्यवसाय प्रभावित हुआ है। वहीं सोने के भाव भी लॉकडाउन की आशंका में ₹48000 प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि रतलाम का सराफा बाजार शुद्ध सोने और स्वर्ण कारीगरी के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है। यहां खरीदारी के लिए देशभर के बड़े शहरों के अलावा राजस्थान और गुजरात के लोग पहुंचते हैं। लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण और रतलाम में जारी लॉक डाउन की वजह से सराफा बाजार की रौनक फीकी पड़ गई है।

खबरें और भी हैं…



Source link