वैक्सीनेशन अभियान: कोरोना के 19 मरीज मिले जिले में 210 एक्टिव केस, अबतक 92319 ने कराया टीकाकरण

वैक्सीनेशन अभियान: कोरोना के 19 मरीज मिले जिले में 210 एक्टिव केस, अबतक 92319 ने कराया टीकाकरण


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोमवार को 19 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि जिले में इस समय कोरोना संक्रमण के कुल 210 एक्टिव केस है। चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर 28 मरीजों को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया। सोमवार को कुल 633 मरीजों के सेम्पल लिए गए हैं। 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मृत्यु हुई है।

8500 का मिला था लक्ष्य, 7319 ने लगवाया टीका
सोमवार को जिले में 125 जगहों पर कोरोना का टीकाकरण हुआ। केंद्रों पर टीके का लक्ष्य 8500 था। जिसमें से 7319 ने कोरोना का टीका लगाया। इधर, सरकार ने हेल्थ एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स को को 16 अप्रैल से पहले कोरोना का दूसरा टीका लगवाने के आदेश दिए हैं। अबतक 92319 ने टीकाकरण कराया है।

खबरें और भी हैं…



Source link