- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- This Is The Death Of Humanity, Because There Are Flaws In The System, So This News Is Black And White.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आइसोलेशन वार्ड के बाहर जानकारी के लिए खड़े लोगों को कतार में बात करने की हिदायत देते सुरक्षाकर्मी।
- बड़वाह निवासी मरीज ने कोविड सेंटर में तोड़ा दम, भटकते रहे परिजन
- मौत के बाद भी सूचना में देरी, अपनों को ढूंढते रह गए
कोरोना आइसोलेशन वार्ड में सोमवार को सामने आई घटना बेहद ही शर्मनाक है। 27 घंटे बाद बेटे को पता चला कि भर्ती करने के एक घंटे बाद ही पिता की मौत हो चुकी थी, लेकिन उसे ड्यूटी डॉक्टर ने सूचना तक नहीं दी। बेटे को वार्ड में कार्यरत कर्मचारियों ने पिता की जानकारी में मदद की तो सोमवार शाम 6 बजे पता चला किया उनका निधन तो रविवार दोपहर 3 बजे ही हो गया था।
शव अस्पताल की मर्चूरी में रख दिया। रविवार दोपहर करीब दो बजे बड़वाह निवासी शांतिलाल सोनी को परिजन ने आइसोलेशन वार्ड में उन्हें भर्ती किया, लेकिन परिजन को जानकारी नहीं दी गई वे किस बेड पर भर्ती है। वार्ड के बाहर अपने मरीज के ठीक होने की आस में परिजन देर शाम तक बैठे रहे। मेन गेट पर इंट्री करने वाले गार्ड से बार-बार अपने मरीज के बारे में पूछते रहे लेकिन किसी ने जानकारी नहीं दी। बड़वाह के सराफा व्यवसायी सचिन सोनी ने बताया पिता शांतिलाल को रविवार ही भर्ती किया था।
उसी दिन दोपहर 3 बजे निधन हो गया था लेकिन सोमवार शाम तक हमें अस्पताल से सूचना नहीं मिली। सोमवार सुबह हेल्प डेस्क पर संपर्क किया। फिर से मोबाइल नंबर लिखवाए। महिला कर्मचारी ने कहा दो घंटे बाद आपको फिर से आना पड़ेगा। पिता जिंदा हैं या नहीं इसी असमंजस में शाम हो गई। वरिष्ठ अफसरों से संपर्क करने पर शाम को पता चला कि एक दिन पहले ही पिता का निधन हो गया था।
परेशानी: बेटे ने आइसोलेशन वार्ड के 3 फ्लोर पर घूमकर अपने बीमार पिता को तलाश किया, बेड नंबर नहीं मिला
सोमवार सुबह 10.30 बजे खरगोन निवासी मरीज के बेटे ने वार्ड के तीन फ्लोर घूमकर पिता काे ढूंढ निकाला। मरीज के परिजन ने बताया सुबह हमें बताया गया कि आपके पिता 202 नंबर के फ्लोर पर भर्ती है। मैं जब वहां पहुंचा तो वे नहीं मिले। इस बीच वार्ड में आए डॉक्टर ने कहा आप यहां से जाओ हम ढूंढ़कर बता देंगे आपके पिता कहां पर है, लेकिन किसी ने जानकारी नहीं दी। 402 नंबर के फ्लोर वाले वार्ड पर बिना नंबर के पलंग पर पिता बैठे हुए मिले। इसकी जानकारी डॉक्टर को दी तो वे देखने आए।
रात में बैठकर धीरे-धीरे व्यवस्थाएं जमा रहे हैं
साेमवार रात बैठकर व्यवस्थाएं करवाएंगे। हेल्प डेस्क पर जानकारी आ जाए, इसके लिए काम कर रहे हैं। वहीं फारुख के मामले में मुझे जानकारी नहीं है। संबंधित डॉक्टर से बात कर कुछ बता पाऊंगा।
-डॉ.अनंत पवार, डीन, मेडिकल कॉलेज