नई दिल्ली. पेट्राेल और डीजल की बढ़ती कीमताें के बीच लाेग ऐसी कार चाहते है जिसकी रनिंग कॉस्ट (Running cost )कम हाे. ऐसे में फिलहाल सीएनजी बेस्ट (CNG Cars)ऑप्शन है. जिसकी वजह है कि सीएनजी का पेट्राेल और डीजल के मुकाबले कम कीमत का हाेना और एक फुल टैंक में कार का 200 से 250 किलाेमीटर तक बड़ी आसानी से चलना. ताे चलिए आज जानते है भारत की उन 7 सीएनजी काराें के बारे में जिनकी रनिंग कॉस्ट औसतन 1.5 रुपये भी प्रति किलाेमीटर की है.
Maruti Wagon R CNG
Running cost – 1.32 रुपये K/m
Mileage – 32.54 Km/Kg
मारुति सुजुकी की हैचबैक कार वैगनआर कंपनी फिटेड सीएनजी किट के साथ मार्केट में आती है. कंपनी ने अपने इस मॉडल में 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 58hp की पावर और 78Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार आपको 32.52 किमी प्रति किलोग्राम की माइलेज देती है और इस कार की कीमत 5.29 लाख रुपये से लेकर 5.36 लाख रुपये (एक्स–शोरूम, दिल्ली) है.
Maruti Alto CNG
Running cost – 1.36 रुपये K/m
Mileage – 31.59 Km/Kg
देश की सबसे सस्ती हैचबैक कार ऑल्टो है. कंपनी ने इस कार में 800cc की क्षमता का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. जो कि 40hp की पावर और 60Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को सपोर्ट करता है. कंपनी के अनुसार इस मॉडल की CNG वैरिएंट 31.59 किमी प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है. यह कार 2 वैरिएंट्स में उपलब्ध है और इसकी कीमत 4.37 लाख रुपये से लेकर 4.41 लाख रुपये (एक्स–शोरूम, दिल्ली) है.
ये भी पढ़ें – सस्ते में खरीदें Honda की कार! कंपनी दे रही भारी छूट, 30 अप्रैल तक है मौका
Maruti S-Presso
Running cost – 1.38 रुपये K/m
Mileage – 31.2 Km/Kg
मारुति सुजुकी की ही मिनी एसयूवी कार S-Presso भी कंपनी फिटेड CNG किट के साथ मार्केट में आती है. कंपनी इसके सीएनजी वेरिएंट में 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 67hp की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और ये इंजन भी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के आता है. कंपनी के अनुसार ये कार 31.2 किमी प्रति किलोग्राम कि माइलेज देती है. इस मिनी एसयूवी की कीमत 4.83 लाख रुपये से लेकर 5.13 लाख रुपये (एक्स–शोरूम, दिल्ली) है.
Hyundai Santro CNG
Running cost – 1.42 रुपये K/m
Mileage – 30.48 Km/Kg
हुंडई की हैचबैक कार सैंट्रो सस्ती और फैमिली कार है. अभी हाल में ही कंपनी ने इस कार के नए वैरिएंट को मार्केट में उतारा है. कंपनी इसके सीएनजी वेरिएंट में कंपनी ने 1.1 लीटर की क्षमता का बाई–फ्यूल (पेट्रोल और सीएनजी) इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 59hp की पावर और 85Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार 30.48 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है और इसकी कीमत 5.86 लाख रुपये से लेकर 5.99 लाख रुपये (एक्स–शोरूम, दिल्ली) है.
ये भी पढ़ें – lockdown 2.0 में कैसे आप अपनी कार और टू व्हीलर्स की देखभाल कर सकते हैं? यहां जानें
Maruti Celerio CNG
Running cost – 1.42 रुपये K/m
Mileage – 30.47 Km/Kg
मारुति सुजुकी अपनी हैचबैक कार सेलेरियो पर भी कंपनी फिटेड CNG किट मुहैया करवाती है. इस मॉडल के सीएनजी वेरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है. जो कि 58hp की पावर और 78Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार CNG पर 30.47 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है और इसकी कीमत 5.62 लाख रुपये से लेकर 5.72 लाख रुपये (एक्स–शोरूम, दिल्ली) है.
Hyundai Aura CNG
Running cost – 1.55 रुपये K/m
Mileage – 28 Km/Kg
हुंडई मोटर्स की ऑरा सेडान श्रेणी में बेस्ट CNG कार है. इसमें कंपनी 1.2 लीटर का bi-fuel इंजन देती है. ये इंजन पेट्रोल और CNG दोनों पर काम करता है. इसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 28 किलोमीटर का माइलेज देती है. इस कार की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 7 लाख 45 हजार रुपये है.
ये भी पढ़ें – Paytm Payments Bank ने हासिल किया ये मुकाम, आप भी करते हैं इस्तेमाल तो जान लें इसकी खासियत
Hyundai Grand i10 CNG
Running cost – 1.55 रुपये K/m
Mileage – 28 Km/Kg
Hyundai Grand i10 CNG में 1.2 लीटर फोर–सिलेंडर इंजन दिया गया है जो पेट्रोल पर 82hp की पावर और 110Nm का टॉर्क और CNG पर 66hp की पावर और 98Nm का जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है.Hyundai Grand i10 CNG वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 6.39 लाख रुपये और मुंबई में एक्स शोरूम कीमत 6.41 लाख रुपये है.