सीवरेज सिस्टम का काम सोमवार तक पूरा हो जाएगा: ट्रैफिक बंद, मेन होल बनाने और लाइन जोड़ने छह जगह लगाई टीमें, सोमवार तक पूरा हो जाएगा काम

सीवरेज सिस्टम का काम सोमवार तक पूरा हो जाएगा: ट्रैफिक बंद, मेन होल बनाने और लाइन जोड़ने छह जगह लगाई टीमें, सोमवार तक पूरा हो जाएगा काम


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Traffic Closed, Teams Made Six Places To Make Main Hole And Connecting Line, Work To Be Completed By Monday

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • सीवरेज की 8 किमी लाइन डलना है, इसमें 5 किमी शहर के बीच तथा 3 किमी बाहरी क्षेत्र की है

मुख्य बाजार के भारी यातायात वाले इलाकों में बचा हुआ सीवरेज सिस्टम का काम सोमवार 19 अप्रैल तक पूरा हो जाएगा। लॉकडाउन में ट्रैफिक लगभग बंद है, ऐसे में काम तेजी से हो सकेगा। इसका फायदा उठाते हुए सोमवार को 6 स्थानों पर 6 टीम लगाकर सीवरेज ठेकेदार एक साथ काम चालू कर दिया है। इनमें 5 स्थानों पर दो तरफ से आ रही लाइन को जोड़कर मेन होल बनाना है, एक जगह लाइन को रोड क्राॅस करके मुख्य लाइन से जोड़ना है।

नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने ठेकेदार को सोमवार तक सारे काम पूरा करने का टारगेट दिया है। ताकि लॉकडाउन खुले तो शहरवासियों को परेशानी न हो। बता दें कि सीवरेज की लगभग 8 किमी लाइन डलना है, इसमें 5 किमी शहर के बीच तथा 3 किमी बाहरी क्षेत्र की है। 273 किमी की सीवरेज लाइन में से 265 लाइन बिछ चुकी है।

जहां काम चले वहां बैरिकेडिंग कर सूचना फ्लैक्स लगाओ : आयुक्त
पंपिंग स्टेशनों में लगेंगे उपकरण शहर के गंदे पानी को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) तक पहुंचाने वाले पांच पंपिंग स्टेशनों में अगले सप्ताह से मोटर पंप व अन्य उपकरण लगना शुरू हो जाएंगे। अर्जुन नगर, भक्तन की बावड़ी, गोमदड़े की पुलिया वाले पहले बी बन चुके।

बरबड़ और दीनदयालनगर वाले स्टेशन का फिनीशिंग वर्क चल रहा है। बिजली कनेक्शन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मोटर पंप व अन्य उपकरण लगना शुरू हो जाएंगे। खेतलपुर वाले एसटीपी में बिजली कनेक्शन हो चुका है। टेस्टिंग करने की तैयारी चल रही है। करमदी वाले एसटीपी को तैयार होने में अभी दो माह और लगेंगे।

रिस्टोरेशन नियमानुसार होना चाहिए – लाइन डालने का बाद सड़क के रिस्टोरेशन में लापरवाही न हो। बैरिकेडिंग कर सूचना वाला फ्लैक्स, इंजीनियर व अन्य के नाम व मोबाइल नंबर लिखो। यह निर्देश नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने दिए। उन्होंने दौलत गंज, गौशाला रोड चौराहा, हाट की चौकी, हाट रोड, महाराणा प्रताप चौक, सैलाना ओवर ब्रिज के पास और साक्षी पेट्रोल पंप के पास चल रहा काम देखा। असिस्टेंट इंजीनियर श्याम सोनी, ठेकेदार कंपनी प्रोजेक्ट मैनेजर रमेश भाई, पीडीएमसी इंजीनियर वैभव शर्मा, गिरिराज सिंह सोलंकी और इंद्र प्रताप सिंह सिकरवार साथ रहे।

यहां चल रहा काम

  • साक्षी पेट्रोल पंप के पास सैलाना रोड
  • सैलाना बस स्टैंड
  • गेलड़ा सेंव के पास, घास बाजार
  • हाट की चौकी के पास, आशीर्वाद नर्सिंग होम वाली गली
  • कॉलेज के सामने आरोग्यम अस्पताल से नगर निगम तिराहे तक
  • गोशाला रोड चौराहा

काम जल्दी होगा
सीवरेज लाइन का काम शहर में कई ऐसे स्थानों पर बाकी था, जहां भारी यातायात से मुश्किल आ रही थी। लॉकडाउन में ट्रैफिक लगभग बंद है। इसलिए एक साथ काम चालू करवाया है। मॉनीटरिंग भी कर रहे हैं। लॉकडाउन खुलने से पहले काम पूरा हो जाएगा।
सोमनाथ झारिया, आयुक्त

खबरें और भी हैं…



Source link