सुसाइड करने निकला दंपती 9 दिन बाद लौटा: व्यापारी बोला-हम तो जान देने ही निकले थे फिर बच्चों का चेहरा सामने आ गया, घर नहीं लौट सकते थे तो हरिद्वार चले गए

सुसाइड करने निकला दंपती 9 दिन बाद लौटा: व्यापारी बोला-हम तो जान देने ही निकले थे फिर बच्चों का चेहरा सामने आ गया, घर नहीं लौट सकते थे तो हरिद्वार चले गए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • The Businessman Said We Had Just Left For Life, Then The Face Of The Children Came Out, Could Not Return Home, Then Went To Haridwar.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सुसाइड का इरादा छोड़ वापस लौटा �

  • 5 अप्रैल शाम से व्यापारी पत्नी सहित था लापता, पार्टनर पर लगाया था 40 लाख हड़पने का आरोप

बिजनिस में घाटा होने और साझेदार द्वारा 40 लाख रुपए हड़पने से टेंशन में आकर खुदकुशी करने निकला व्यापारी दंपती 9 दिन वापस घर लौट आया है। लौटने के बाद पुलिस के सामने व्यापारी बोला है कि हम तो सुसाइड करने ही निकले थे, लेकिन मासूम बच्चों के चेहरे सामने आ गए। घर नहीं लौट सकते थे इसलिए हरिद्वार चले गए। यहां कुंभ में स्नान किया तो मन बदल गया। इसके बाद वापस लौट आए हैं। पुलिस ने व्यापारी के बयान दर्ज कर लिए हैं। बुधवार को पार्टनर को पुलिस ने थाना तलब किया है। इसके बाद दोनों को सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी।

यह था मामला

बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सागरताल स्थित वर्षा कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय बृजेश प्रजापति पुत्र राकेश प्रजापति 5 अप्रैल रात 8 बजे पत्नी प्रीती के साथ दवा लेने के लिए निकले थे, लेकिन इसके बाद वह वापस ही नहीं आए। सुबह से वह कुछ परेशान दिख रहे थे। जब वह देर रात तक वापस नहीं आए तो परिजन ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन रात भर तलाश के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला तो थाना में शिकायत की। जाने से पहले व्यापारी एक सुसाइड नोट भी छोड़ गया था। इसमें बृजेश लिख रहा है कि वह अब सहन नहीं कर सकता था। उसके पार्टनर मनोज ने धोखा दिया है। जिससे उस पर कर्ज हो गया है। वह पत्नी सहित मरने जा रहा है। उसकी मौत का जिम्मेदार पार्टनर मनोज प्रजापति है। वह उसके व अन्य पार्टनर के 40 लाख रुपए खा गया है। पुलिस लगातार व्यापारी की तलाश कर रही थी।

हरिद्वार में गुजारे 9 दिन

लापता व्यापारी और उसकी पत्नी घर से निकलने के बाद सीधे सागरताल पहुंचे। यहां वह कूदकर खुदकुशी करना चाहते थे। पर उन्हें बच्चों के चेहरे याद आ गए और वह यह कदम नहीं उठा पाए। अब घर नहीं लौट सकते थे तो बस पकड़ी और हरिद्वार पहुंच गए। वहां कुंभ चल रहा था। भंडारे में खाना खाया और कुंभ का स्नान किया। यहां मन शुद्ध हुआ तो सारे नकारात्मक विचार त्याग कर मंगलवार शाम को अपने घर लौट आए। पुलिस ने बयान दर्ज कर लिए हैं। फिलहाल ज्यादा पूछताछ नहीं की है।

खबरें और भी हैं…



Source link