हुंडई अपनी कारों पर बंपर डिस्काउंट की पेशकश कर रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हुंडई मोटर (Hyundai Motor) अपनी हैचबैक कार ग्रैंड आई10 नियो की खरीद पर 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. ये ऑफर दोनो टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर दिया जा रहा है. इस कार के रेग्युलर पेट्रोल मॉडल पर कंपनी 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना और सैंट्रो पर भी छूट दी जा रही है.
Grand i10 Nio
हुंडई अपनी हैचबैक कार ग्रैंड आई10 नियो की खरीद पर पूरे 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. ये ऑफर दोनो टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर ही दिया जा रहा है. इस कार के रेग्युलर पेट्रोल मॉडल पर कंपनी 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है. इसमें एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट के साथ कॉरपोरेट ऑफर भी दिए जा रहे हैं. कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर क्षमता के पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प का इस्तेमाल कर बाजार में पेश किया है. इसके आलावा ये कार 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है. ग्रैंड i10 की बाजार में कीमत 5.19 लाख से लेकर 8.40 लाख रुपये तक है.
ये भी पढ़ें- Gold Price Today: गोल्ड के दाम में फिर गिरावट! नवरात्रि में बना खरीदारी का मौका, फटाफट देखें 10 ग्राम के नए भावHyundai Kona
कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को साल 2019 में लॉन्च किया था. हुंडई ने इस कार पर सबसे ज्यादा 1.5 लाख रुपये की बचत ऑफर दिए हैं. कंपनी ने इस कार में 39.2kWh की क्षमता के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है, जो 136PS की दमदार पावर और 395Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इलेक्ट्रिक कार 452 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है.
ये भी पढ़ें- सबसे सस्ता होम लोन उपलब्ध कराता रहेगा Kotak Mahindra Bank, जानें कितने फीसदी हैं ब्याज दरें
Hyundai Santro
ये कार हुंडई की सबसे सस्ती एंट्री लेवल कार है, जिस पर कंपनी ने पूरे 15,000 रुपये तक की बचत का मौका दिया है. इस कार पर कंपनी ने कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस और कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी दिए हैं. इस कार में कंपनी ने 1.1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 69PS की पावर और 99Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 4.67 लाख रुपये से लेकर 6.35 लाख रुपये तक है. इन सभी ऑफर्स और कार की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है. अलग अलग डीलरशिप स्टोर्स पर इनकी कीमतों में बदलाव हो सकता है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं.