IPL 2021: मुंबई के ओपनर क्विंटन डि कॉक सिर्फ 2 रन बना सके. (PTI)
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम आईपीएल (IPL 2021) के दूसरे मैच में भी अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. टीम ने पहले खेलते हुए केकेआर (MI vs KKR) के खिलाफ 152 रन बनाए हैं.
कोलकाता के कप्तन ऑयन मॉर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. टीम ने पारी के पहले 5 ओवर यानी पावर प्ले के 5 ओवर स्पिन गेंदबाजों से कराए. दूसरे ही ओवर में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने क्विंटन डि कॉक (2) को आउट करके टीम को बड़ी सफलता दिलाई. मुंबई की टीम पहले 6 ओवर में सिर्फ 42 रन ही बना सकी. हालांकि रोहित शर्मा (43) और सूर्यकुमार यादव (56) ने दूसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़कर पारी को संभाला.
11 रन पर 4 विकेट खोए
मुंबई का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 115 रन था. इसके बाद टीम ने अगले 11 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए. रोहित, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड और मार्को जेनसन जल्द आउट हो गए. इसके बाद लगा कि टीम जल्द सिमट जाएगी. लेकिन क्रुणल पंड्या ने 15 रन बनाकर स्कोर 150 के पार पहुंचाया. मुंबई इंडिंयस की पूरी टीम 20 ओवर में 152 रन बनार आउट हो गई.यह भी पढ़ें: IPL 2021: केकेआर से खेल रहे हरभजन सिंह ने कहा- आज जो भी हूं, मुंबई इंडियंस की वजह से हूं
350वां मैच खेल रसेल ने पहली बार 5 विकेट लिए
रसेल को 18वें ओवर में गेंदबाजी का मौका मिला. उन्होंने पहले ओवर में पोलार्ड और जेनसन को आउट किया. अंतिम ओवर में उन्होंने तीन विकेट लिए. रसेल ने 20वें ओवर में क्रुणाल, राहुल चाहर और जसप्रीत बुमराह को आउट किया. रसेल ने 2 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट लिए. 350वां टी20 मैच में खेल रहे रसेल ने करियर में पहली बार 5 विकेट झटके. अंतिम 11 मैच में से मुंबई ने 10 मैच में केकेआर को हराया है. लेकिन इस मैच में केकेआर की गेंदबाजी बेहतरीन रही.