IPL 2021: चेतन सकारिया ने अपने डेब्यू मैच में 3 विकेट झटके. (PIC: PTI)
IPL 2021: वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ”चेतन सकारिया के पास वह मिजाज है. वह साहसी हैं. जहीर खान और आशीष नेहरा हमेशा कहा करते थे कि एक गेंदबाज को कभी इस बात से भयभीत नहीं होना चाहिए कि उसकी गेंद पर हिट लग सकता है. जब तक आपकी गेंदों पर शॉट नहीं लगेंगे तो आप सीखेंगे नहीं और विकेट नहीं लेंगे. मुझे लगता है सकारिया ने यह नजरिया दिखाया है.”
चेतन सकारिया ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 ओवर में 31रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने मयंक अग्रवाल, केएल राहुल और झाय रिचर्डसन को आउट किया. सकारिया की परफॉर्मेंस से प्रभावित होकर पूर्व क्रिकेटर सहवाग ने इस युवा गेंदबाज के साहसी नजरिए की तारीफ की और कहा कि उसका स्वभाव जहीर खान और आशीष नेहरा जैसा है. सहवाग ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा, ”मैंने उनका नाम सुना था. उन्हें घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी करते भी देखा था, लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि वह इतनी अच्छी गेंदबाजी करेंगे. घरेलू क्रिकेट में आपको अलग तरह के बल्लेबाज मिलते हैं, लेकिन आईपीएल में आप चर्चित बल्लेबाजों को गेंदबाजी करनी होती है.”
IPL 2021: चेतन सकारिया के लिए वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट पढ़ आंखे हो जाएंगी नम, आप भी करेंगे सलाम
वीरेंद्र सहवाग ने आगे कहा, ”चेतन सकारिया के पास वह मिजाज है. वह साहसी हैं. जहीर खान और आशीष नेहरा हमेशा कहा करते थे कि एक गेंदबाज को कभी इस बात से भयभीत नहीं होना चाहिए कि उसकी गेंद पर हिट लग सकता है. जब तक आपकी गेंदों पर शॉट नहीं लगेंगे तो आप सीखेंगे नहीं और विकेट नहीं लेंगे. मुझे लगता है सकारिया ने यह नजरिया दिखाया है. उनके पास विविधता है. हालांकि, उन्होंने कुछ नो बॉल डाली, लेकिन कुल मिलाकर उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की.”IPL 2021: संगकारा ने किया सैमसन का समर्थन, बोले- आखिरी गेंद पर मौरिस को स्ट्राइक न देने का फैसला सही
उन्होंने कहा कि जिस तरह उन्होंने मयंक अग्रवाल को आउट किया. क्रिस गेल को अपनी एक गेंद पर चकित किया, वह वाकई बहुत प्रभावशाली रहा. राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला पंजाब से चार रन से हार गया. केएल राहुल ने 50 गेंदों पर 91 रन की पारी खेली और दीपक हुड्डा ने 28 गेंदों पर 64 रन बनाए. जवाब में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 63 गेंदों पर 119 रन की पारी खेली, लेकिन बावजूद इसके वह टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाए. अर्शदीप सिंह ने अंतिम ओवर में 13 रन का बचाव किया.