IPL 2021: मुंबई इंडियंस का चैंपियन वाला प्रदर्शन, केकेआर के मुंह से छीनी जीत

IPL 2021: मुंबई इंडियंस का चैंपियन वाला प्रदर्शन, केकेआर के मुंह से छीनी जीत


IPL 2021: 350वां टी20 खेल रहे आंद्रे रसेल ने पहली बार 5 विकेट झटके. (PTI)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल (IPL 2021) में शानदार वापसी की. टीम ने दूसरे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)  को 10 रन से हराया. पहले मैच में टीम बैंगलोर से 2 रन से हारी थी.

नई दिल्ली. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल (IPL 2021) में शानदार वापसी की है. टीम ने मंगलवार को अपने दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)  को रोमांचक मुकाबले में 10 रन से हराया. पिछले सीजन के दोनों मुकाबले में मुंबई ने केकेआर को हराया था. मुंबई को सीजन के पहले मैच में आरसीबी से 2 विकेट से हार मिली थी. मुंबई ने पहले खेलते हुए 152 रन बनाए. जवाब में केकेआर की टीम 142 रन ही बना सकी. केकेआर को अंतिम 30 गेंद पर 31 रन बनाने थे और 6 विकेट बचे थे. इसके बाद टीम केकेआर टीम मैच नहीं जीत सकी.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर को नीतीश राणा (57) और शुभमन गिल (33) ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.5 ओवर में 72 रन की साझेदारी की. हालांकि इसके बाद राहुल त्रिपाठी (5) और कप्तान ऑयन मॉर्गन (7) बड़ी पारी नहीं खेल सके. इस बीच नीतीश भी आउट हो गए. चारों विकेट लेग स्पिनर राहुल चाहर को मिले. नीतीश ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया. शाकिब (9) को क्रुणाल ने आउट किया. इसके बाद मैच बराबरी पर आ गया. क्रुणाल ने अपनी ही गेंद पर रसेल का शून्य रन पर कैच छोड़ दिया. बुमराह ने 18वें ओवर में 5 रन पर रसेल का एक कैच और छोड़ा. गेंदबाज क्रुणाल ही थे. अंतिम दो ओवर में केकेआर को जीत के लिए 19 रन बनाने थे. 19वें ओवर में बुमराह ने सिर्फ 4 रन दिए. अंतिम ओवर में 15 रन बनाने थे. लेकिन बोल्ट ने सिर्फ 4 रन दिए और 2 विकेट झटके. केकेआर की टीम 7 विकेट पर 142 रन ही बना सकी.

सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाया

नीतीश राणा का बतौर ओपनर प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. यह उनकी 7वीं पारी है. उन्होंने 5 में 50 से अधिक रन ही पारी खेली है. हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 80 रन की पारी खेली थी. अनकैप्ड खिलाड़ियों की बात की जाए ता नीतीश राणा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वे 1500 से अधिक रन बना चुके हैं. इससे पहले केकेआर के कप्तन ऑयन मॉर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. टीम ने पारी के पहले 5 ओवर यानी पावर प्ले के 5 ओवर स्पिन गेंदबाजों से कराए. दूसरे ही ओवर में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (2) को आउट करके बड़ी सफलता दिलाई. टीम पहले 6 ओवर में सिर्फ 42 रन ही बना सकी. रोहित शर्मा (43) और सूर्यकुमार यादव (56) ने दूसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़कर पारी को संभाला.पोलार्ड और हार्दिक पंड्या बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे

मुंबई का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 115 रन था. इसके बाद टीम ने अगले 11 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए. रोहित, हार्दिक पंड्या (15), कायरन पोलार्ड (5) और मार्को जेनसन (0) जल्द आउट हो गए. इसके बाद लगा कि टीम जल्द सिमट जाएगी. लेकिन क्रुणल पंड्या ने 15 रन बनाकर स्कोर 150 के पार पहुंचाया. मुंबई इंडिंयस की पूरी टीम 20 ओवर में 152 रन बनार आउट हो गई. आंद्रे रसेल ने 2 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट लिए. 350वां टी20 मैच में खेल रहे रसेल ने करियर में पहली बार 5 विकेट झटके. उन्होंने 18वां और 20वां ओवर डाला. रसेल के अलावा पैट कमिंस ने भी दो विकेट लिए.









Source link