IPL 2021: हर्ष गोयनका पर भी चढ़ा आईपीएल का बुखार, बोले- मैं भी खेलने को तैयार, बस ये दो शर्तें पूरी हों

IPL 2021: हर्ष गोयनका पर भी चढ़ा आईपीएल का बुखार, बोले- मैं भी खेलने को तैयार, बस ये दो शर्तें पूरी हों


उद्योगपति हर्ष गोयनका ने अपने आईपीएल खेलने को लेकर मजेदार ट्वीट किया है. (Harsh goenka twiitter)

आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) पर भी आईपीएल का बुखार सिर चढ़कर बोल रहा है. वो भी लीग में खेलने को तैयार हैं. उन्होंने सोमवार को एक मजेदार तस्वीर शेयर कर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की बात कही. हालांकि, उन्होंने इसके साथ दो शर्तें भी जोड़ी हैं.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां( IPL 14) सीजन शुरू हो चुका है और हर किसी के दिमाग में इस वक्त क्रिकेट ही चल रहा है. आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) भी इससे अछूते नहीं हैं. उन्होंने भी आईपीएल (IPL) खेलने की तैयारी शुरू कर दी है. वो हर शाम अपने घर के मैदान में क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने इससे जुड़ी एक तस्वीर सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की. इसमें एक खाली मैदान नजर आ रहा है और दोनों तरफ स्टम्प्स लगे दिख रहे हैं. हालांकि, इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपने आईपीएल टीम में शामिल होने के लिए दो अनूठी शर्त भी रखी.

63 साल के उद्योगपति गोयनका ने लिखा कि नई जिंदगी के लिए शुक्रिया, मैं हर शाम को क्रिकेट खेल रहा हूं. लगता है कि फॉर्म में आ गया हूं. आईपीएल टीम ओनर्स, मैं आपके लिए फ्री में खेलने को तैयार हूं. लेकिन बस दो अनुरोध- पहला ये कि मुकाबला टेनिस बॉल से होना चाहिए और दूसरा 50 रन बनाने के बाद मुझे एक रनर लेने की अनुमति दी जाए. उनके इस ट्वीट पर फैंस और कई सेलिब्रिटीज ने मजेदार कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा कि आपके मैदान के पास समुद्र नजर आ रहा है. ऐसे में अगर किसी ने गेंद समुद्र की तरफ मारी, तो उसे कौन लेकर आएगा?. या आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा और नई बॉल से मैच दोबारा शुरू हो जाएगा.

उद्योपति हर्ष गोयनका पर भी आईपीएल का बुखार सिर चढ़कर बोल रहा है. वो भी लीग में खेलने को तैयार हैं. (Harsh Goenka Twitter)

हर्ष गोयनका के आईपीएल खेलने के ट्वीट पर एक यूजर ने मजेगार कमेंट किया. (Gabbar twitter)

मशहूर फोटोग्राफर अतुल कास्बेकर ने भी हर्ष गोयनका से मजेदार सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि पचास रन जो आप स्कोर करते हैं या टीम का कुल स्कोर..?. इसके बाद एक यूजर ने उनसे पूछा कि आप किस आईपीएल टीम में शामिल होना चाहेंगे. तो हर्ष गोयनका ने फौरन जवाब दिया कि दिल्ली कैपिटल्स.

फोटोग्राफर अतुल कास्बेकर ने भी हर्ष गोयनका के ट्वीट पर मजेदार कमेंट किया. (Atul Kasbekar twitter)

एक ट्विटर यूजर ने हर्ष गोयनका से जब ये पूछा कि आप कौन सी आईपीएल टीम से खेलेंगे, तो उन्होंने दिल्ली का नाम लिया. (Sanaklp Varvandkar twitter)

एक तस्वीर को लेकर ट्रोल हुए थे हर्ष गोयनका
हर्ष गोयनका ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और मजेदार ट्वीट करते रहते हैं. हालांकि, हाल ही में एक तस्वीर शेयर करने को लेकर ट्रोल हुए थे. दरअसल, उन्होंने एक बारात की तस्वीर शेयर की थी. इसमें कंधे पर अपने बच्चे को बांधे गरीब महिला लाइट उठाकर चलती नजर आ ऱही थी. गोयनका ने इस महिला की तारीफ की थी. इसे लेकर भी लोगों ने उन्हें आड़े हाथ लिया था कि वो सोशल मीडिया पर किसी की गरीबी का महिमामंडन कर रहे हैं.









Source link