नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच आईपीएल 2021 का 5वां मुकाबला अब से चंद लम्हों के बाद चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. दर्शक ये जानने के लिए बेकरार हैं कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारेगी.
Head to Head में कौन आगे?
पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) से कहीं आगे है. इस दोनों टीमों के बीच अब तक 27 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से मुंबई ने 21 बार जीत हासिल की है जबकि केकेआर को मजज 6 बार फतह नसीब हुई है.
यह भी देखें- VIDEO: इस तमिल सॉन्ग पर दिल्ली कैपिटल्स के स्टीव स्मिथ ने जमकर लगाए ठुमके
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जयंत यादव, मार्को जेनसन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग XI: शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, आंद्रे रसेल, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्ण, हरभजन सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
टॉस का वक्त: भारतीय समयनुसार शाम 7:00 बजे
मैच शुरू होने का वक्त: भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे
मैदान: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई, तमिलनाडु.