नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के चौथे मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) को एक बहुत ही रोमांचक मुकाबले में 4 रन से मात दी. इस मैच में पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस मैच के बाद आरसीबी के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने पंजाब का मजाक उड़ाने की कोशिश की है.
चहल ने उड़ाया पंजाब की जर्सी का मजाक
दरअसल इस मैच के बाद पंजाब की जर्सी का सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ा. लोग सोशल मीडिया पर पंजाब की नई जर्सी को आरसीबी (RCB) की जर्सी बताने लगे. इसी बीच आरसीबी के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी पंजाब की जर्सी का मजाक उड़ाया है. चहल ने क्रिस गेल (Chris Gayle) और केएल राहुल की एक फोटो शेयर कर उसके कैप्शन में लिखा, ‘आरसीबी में आपका स्वागत है लड़कों.’
Welcome to @RCBTweets boys @henrygayle @klrahul11 pic.twitter.com/1TQ65VzScR
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) April 12, 2021
राहुल ने भी दिया जवाब
चहल (Yuzvendra Chahal) की इस फोटो पर पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने भी उन्हें जवाब दिया है. राहुल ने अपने कमेंट में कहा, ’30 को तुम अपनी अवे जर्सी पहनना युजवेंद्र चहल.’ दरअसल राहुल ने ये कमेंट इसलिए किया क्योंकि पंजाब किंग्स और आरसीबी की टीमें इस साल पहले बार 30 अप्रैल को एक दूसरे का सामना करने वाली हैं. इसलिए ही राहुल ने चहल को दूसरी जर्सी पहनने की राय दी है.
Wear your away jersey on the 30th @yuzi_chahal
— K L Rahul (@klrahul11) April 13, 2021
पंजाब और आरसीबी ने जीते अपने पहले मैच
पंजाब (PBKS) और आरसीबी (RCB) के लिए इस साल के आईपीएल (IPL) में अच्छी शुरुआत हुई है. दोनों ही टीमों ने अपने पहले मुकाबले जीत लिए हैं. आरसीबी ने अपने पहले मैच में 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हराया था. वहीं पंजाब की टीम ने अपने पहले मैच में राजस्थान को 4 रनों से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की.