MI VS KKR Live Score: मुंबई के सामने कोलकाता की चुनौती, जानिए क्या हो सकती है Playing 11

MI VS KKR Live Score: मुंबई के सामने कोलकाता की चुनौती, जानिए क्या हो सकती है Playing 11


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें मुकाबले में मंगलवार को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. मुंबई इंडियंस ने इस टूर्नामेंट की शुरुआत हार से की और उसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुंह की खानी पड़ी. दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी अच्छी गेंदबाजी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को जीत से महरूम रखा. अब इन दोनों टीमों की टक्कर चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में होगी. वैसे तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा हमेशा कोलकाता नाइट राइडर्स पर भारी रहा है लेकिन इस बार तस्वीर कुछ अलग होगी.

मुंबई इंडियंस और कोलकाता का मुकाबला चेन्नई में है जहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना इतना आसान नहीं. साथ ही चेन्नई की पिच स्पिनर्स की मददगार है ऐसे में कोलकाता का पलड़ा भारी हो सकता है. कोलकाता के पास शाकिब अल हसन, वरुण चक्रवर्ती और हरभजन सिंह जैसे स्पिनर हैं. शाकिब-हरभजन का अनुभव मुंबई पर भारी पड़ सकता है. वैसे पांच बार की चैंपियन मुंबई पहले मैच में हार के बावजूद जोश में दिखाई दे रही है क्योंकि ये टीम धीमी शुरुआत के लिए ही जानी जाती है.

आंकड़ों के लिहाज से मुंबई इंडियंस की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स पर भारी है. मुंबई ने कोलकाता को 21 मैचों में हराया है जबकि महज 6 में उसे हार मिली है. पिछले चार सालों में कोलकाता ने मुंबई के खिलाफ सिर्फ एक मैच जीता है और 10 में उसे हार मिली है.

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो उसमें एक बदलाव हो सकता है. क्विंटन डीकॉक चयन के लिए उपलब्ध है इसलिए वो खेलते दिखाई दे सकते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में बदलाव की गुंजाइश कम ही दिखाई दे रही है.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, मार्को जेनसन, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- नीतीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, ऑयन मॉर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती.





Source link