क्रिस गेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 28 गेंद पर 40 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. (PIC:PTI)
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले ही मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. गेल आईपीएल में 350 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. दूसरे स्थान पर 237 छक्कों के साथ एबी डिविलियर्स हैं.
गेल के बाद लीग में सबसे ज्यादा छक्के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एबी डिविलियर्स के नाम पर हैं. उन्होंने 170 मैच में 237 छक्के लगाए हैं. वहीं, इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर 216 छक्कों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं. उन्होंने 205 मैच में इतने छक्के लगाए हैं. इसके बाद रोहित शर्मा (214) और विराट कोहली(201) छक्कों के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. इस मैच में मयंक अग्रवाल के जल्दी आउट होने के बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए गेल ने पंजाब के लिए अहम पारी खेली. उन्होंने कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की. राहुल ने 50 गेंद पर 91 रन बनाए. राहुल की इस पारी की बदौलत पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच में 6 विकेट पर 221 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम 217 रन ही बना सकी.
यह भी पढ़ें: IPL 2021: मुंबई इंडियंस जीत की पटरी पर लौटना चाहेगा, केकेआर के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद शानदार
गेल ने अपनी मौजूदा टीम पंजाब के लिए अब तक 86 छक्के लगाए हैं. वो आरसीबी के लिए भी सात साल खेले हैं. ऐसे में उन्होंने इस टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. गेल ने 2011 में 44, 2012 में 59, 2013 में 51 छक्के लगाए थे. अगले चार साल में उन्होंने 89 छक्के जड़े. जो उनके कद के मुताबिक कम थे. गेल ने अब तक आईपीएल के 133 मैच में 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 4812 रन बनाए हैं. वे लीग में सबसे ज्यादा 6 शतक भी लगा चुके हैं. उन्होंने 31 अर्धशतक भी जड़े हैं.