- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Corona Blast In Sudama Nagar, Geeta Bhawan, Vijay Nagar, Azad Nagar, 106 Infected Found Here, 5 New Contention Zones Declared, Positive Rate Over 20%
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस और ट्रैफिक पुलिस चौराहों पर आने-जाने वालों को रोक-रोक कर घरों में रहने की समझाइश दे रही है।
इंदौर में काेराेना का कहर जारी है। लगातार दूसरे दिन 1500 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। देर रात 1611 नए केस के साथ 6 मरीजों की मौत भी हुई। सबसे बड़ा विस्फोट सुदामा नगर में हुआ। यहां 35 नए संक्रमित मिले हैं। एक्टिव मरीज 9275 हो चुके हैं, जबकि कुल मरीज 82,597 हैं। पॉजिटिव दर 20.7% है। हालात यह हैं कि सभी बड़े अस्पतालों में बेड फुल हो चुके हैं।
बिगड़ते हालात को देखते हुए कलेक्टर ने पांच क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। इनमें विजय नगर, ईके-स्कीम नंबर 54 मकान नंबर 477 से 487 और 490 से 500 के बीच की गली, ग्राम किलौद हाला की एक गली और सनसिटी गली नंबर तीन मकान नंबर 185 से 195 और 226 से 236 के बीच की गली, न्यू मालवी नगर गली नंबर तीन और राजीव आवास विहार कॉलोनी स्कीम नंबर 114 ए-ब्लॉक नंबर तीन शामिल है।
ये क्षेत्र सबसे ज्यादा संक्रमित
359 एरिया में कोरोना के 1611 मरीज मिले हैं। इसमें सुदामा नगर में सबसे ज्यादा 35, गीता भवन में 27, विजय नगर और आजाद नगर में 22-22, नंदा नगर में 21, जूनी इंदौर में 19, मानपुर में 18, परदेशीपुरा में 17, महू में 16, अंबिकापुरी, महेश यादव नगर, लालराम नगर में 15-15, छत्रीपुरा, वंदना नगर, राजेंद्र नगर और सांवेर में 14-14 मरीज मिले हैं।
इसके अलावा तिलक नगर, एलआईजी, कनाड़िया, बिचौली मर्दाना, बैंक कॉलोनी में 13-13, नेहरू नगर, न्यू मालवीय नगर, सुखलिया, सिलिकॉन सिटी, ओल्ड पलासिया, ऊषा नगर में 12-12, एरोड्रम थाना, महालक्ष्मी नगर, न्यू पलासिया, दुर्गा नगर, मिश्रा नगर, सूर्यदेव नगर, सकेत नगर, अन्नपूर्णा नगर, इंद्रपुरी कॉलाेनी, बिजलपुर, निपानिया और केसर बाग रोड में 11-11, कालानी नगर और सुंदर नगर में 10-10 मरीज मिले हैं। इसके अलावा 12 इलाकों में 9-9, 4 में 8-8, 17 में 7-7, 7 में 6-6, 38 में 5-5, 14 में 4-4, 35 में 3-3, 55 में 2-2 और 134 में 1-1 मरीज मिले हैं।
इंदौर कोरोना हाॅट स्पाट में 21 नंबर पर
पिछले साल हाॅट स्पाॅट शहरों की सूची में शामिल इंदौर एक बार फिर से उसी ओर बढ़ने लगा है। लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के कारण अब देश के कोरोना टॉप शहरों में इंदौर 21 नंबर पर आ गया है। हालांकि टॉप पर महाराष्ट्र का पुणे हैं। इंदौर में अप्रैल में काफी तेजी से संक्रमित बढ़े हैं। मार्च अंति में करीब 4000 एक्टिव केस थे, जो बढ़कर अब 9 हजार के पार हो गए हैं। वहीं, पूरे कोरोना काल की बात करें तो 12 फरवरी को सबसे कम 280 एक्टिव मरीज बचे थे। रिकवरी रेट की बात करें, तो फरवरी में जो 97 फीसदी से ज्यादा हो गई थी। वह अब गिरकर 60 फीसदी के आसपास पहुंच गई है।