ऐसे है जिले के कोविड प्रभारी मंत्री विजय शाह: भास्कर ने पूछा – मंत्री जी ! दो दिन में कितने संक्रमितों की मौत हुई? प्रेसवार्ता छोड़ निकल लिए; बगल में बैठे कलेक्टर भी नहीं दे सकें जवाब

ऐसे है जिले के कोविड प्रभारी मंत्री विजय शाह: भास्कर ने पूछा – मंत्री जी ! दो दिन में कितने संक्रमितों की मौत हुई? प्रेसवार्ता छोड़ निकल लिए; बगल में बैठे कलेक्टर भी नहीं दे सकें जवाब


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhaskar Asked Minister! How Many Infected Died In Two Days? Left The Press Conference; Even The Collectors Sitting Next To Him Could Not Answer.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते जिले के कोविड प्रभारी मंत्री विजय शाह

  • सवाल इसलिए कि कोविड अस्पताल में रोजाना 10 से 12 मरीज दम तोड़ रहे प्रशासन के आंकड़े 71 पर ही टिके।

मंत्री जी ! आप जिले में कोविड संक्रमण के बीच व्यवस्थाओं का जायजा लेने आएं हैं। क्या आप बता सकते है कि आज और कल (मंगलवार-बुधवार) कितने संक्रमितों की मौत हुई हैं। जवाब दिए बिना मंत्री जी प्रेसवार्ता छोड़ निकल लिए। सवाल इसलिए लाजमी था कि कोविड अस्पताल में रोजाना 10-12 लोग दम तोड़ रहें है और प्रशासन के आंकड़ों में अब तक कुल मौते 71 ही हुई है।

ये हालात खंडवा जिले के है, बुधवार को कोविड की स्थितियों का जायजा लेने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह प्रेसवार्ता में भास्कर के सवाल ‘दो दिन में कितने कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा’ का जवाब नहीं दे सकें। खास बात यह है कि मंत्री के बगल में बैठे कलेक्टर अनय द्विवेदी ने भी चुप्पी साध ली। जबकि कलेक्टर द्विवेद्वी प्रेसवार्ता के दौरान मंत्री शाह के हर प्वाइंट ऑफ व्यू पर हावभाव के जरिये हां में हां मिलाते हुए दिखे। इतनें में कलेक्टर-मंत्री ने एक-दूसरें को इशारा किया और प्रेसवार्ता से चलते बनें।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए कैबिनेट मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी सौंपी हैं। ताकि स्थानीय प्रबंधन एवं प्रशासन के माध्यम से व्यवस्थाओं में सुधार करवा सकें। खंडवा-बुरहानपुर जिले के लिए प्रदेश सरकार में वन मंत्री विजय शाह को जिम्मा दिया। लेकिन वे मीडिया के सवालों से बचते रहें।
– मरीज दम तोड़े तो सरकार के पास जादू की छड़ी नहीं
प्रेसवार्ता में मंत्री ने कहा कि कोविड मरीजों के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन की उपलब्धता हैं। जिले के मेडिकल कॉलेज में बेड उपलब्ध है, व्यवस्थाएं ऐसी है कि बुरहानपुर, खरगोन-बड़वानी से रेफर मरीज यहां भर्ती हैं। सरकार इतना कुछ कर रही हैं। इसके बाद भी यदि संक्रमित मरीज दम तोड़ दे तो सरकार के पास कोई जादू के छड़ी तो नहीं हैं। गरम पानी में नमक डालकर गुल्ला करों और स्वस्थ्य रहों।
– कोविड अस्पताल में मरीजों से मिले, दादा दरबार जाकर प्रार्थना की
मंत्री शाह ने बुधवार को दोपहर 12 बजे प्रशासनिक अफसरों की बैठक ली, जिसमें कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा हुई। इसके बाद वे कोविड अस्पताल पहुंचे। पीपीई कीट पहनकर कोविड मरीजों से चर्चा कर उनके हाल जानें। फिर दादाजी दरबार जाकर अखंड ज्योत का प्रणाम कर दादा धुनीवाले से सुख-शांति की कामना की। शाम 4 बजे जनसंपर्क के माध्यम से सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता बुलाई। यहां पत्रकारों को संबोधित किया और प्रस्थान किया।

कोविड अस्पताल जाकर मरीजों से बातचीत करते मंत्री विजय शाह

कोविड अस्पताल जाकर मरीजों से बातचीत करते मंत्री विजय शाह

खबरें और भी हैं…



Source link