- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Congress MLA Sat On Dharna In Front Of Gandhi Statue In The State On Health Services, MLAs With Oxygen Cylinders Pleaded To Save Our Breath From PM
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कांग्रेस विधायक प्रदेश में स्�
मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है। यहां पर कोरोना संक्रमितों के साथ ही मौतों का आकड़ा भी बढ़ते जा रहा है। बुधवार को कांग्रेस विधायक मिंटो हाल परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर धरने पर बैठे। इस दौरान विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हमारी सांसे बचा लो की गुहार भी लगाई।
पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी, विधायक कुणाल चौधरी अपने कंधे पर ऑक्सीजन का सिलेंडर लेकर दोपहर करीब 1 बजे मिंटो हाल परिसर में पहुंचे। यहां परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विधायक सिलेंडर लेकर धरने पर बैठ गए। विधायकों ने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं पूरी तरह बदहाल हो गई है। ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की मौत हो रही है। अस्पतालों में बेड नहीं है। रेमडेसिवर इंजेक्शन के लिए परिजन इधर उधर भटक रहे है। सरकार सुविधाएं उपलब्ध कराने के बजाए सभी सुविधाएं उपलब्ध होने का झूठा दावा कर रही है। विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री से गुहार है कि हमारी सांसे बचा लो। हमारे अच्छे दिन ला दो। उन्होंने कहा कि सरकार को आम जनता से कोई लेना देना नहीं है। वह अस्पतालों के हालात देखने के बावजूद झूठ पर झूठ बाेले जा रही है।
24 घंटे में चार बड़े शहरों में 4511 मरीज मिले
मध्य प्रदेश में भी कोरोना से हालत बहुत बिगड़ गए हैं। लगभग हर शहर के अस्पताल बेड और ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश के चार बड़े शहरों में 4,511 नए मरीज मिले हैं। 24 मौतें हुई हैं। एक दिन पहले 4,136 मरीज मिले थे और 21 मौतें हुई थीं। कोरोना संक्रमण के चलते 10वीं -12वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक माह टाल दी गई। यह परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होना थी, जो जून में होगी। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा। इधर, ऑक्सीजन संकट को लेकर भोपाल के मिंटो हॉल के सामने कांग्रेस के विधायकों ने धरना देना शुरू कर दिया है। इनमें पूर्व मंत्री जीतू पटवारी समेत तीन विधायक शामिल हैं।
इंदौर में सबसे ज्यादा 1,611 नए केस आए और 6 संक्रमितों ने जान गंवाई। भोपाल में 1,497 मरीज मिले और 4 मौतें हुईं। ग्वालियर में सबसे ज्यादा 9 मौतें हुईं और 801 नए केस मिले। यहां टेकनपुर ट्रेनिंग सेंटर में बीएसएफ के 72 जवान और अफसरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबलपुर में 601 नए केस, 5 मौतें हुई हैं।
कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही कोरोना कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। अब तक प्रदेश के 52 में से 23 जिलों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई जा चुकी हैं। हालांकि, इस बार इसे कोरोना कर्फ्यू कहा जा रहा है। मंगलवार शाम डिंडौरी, धार, होशंगाबाद, ग्वालियर में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया। प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं टाल दी गई हैं। स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
राज्य में नए संक्रमितों का आंकड़ा 9,000 के करीब
राज्य में मंगलवार को 8,998 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 4,070 लोग रिकवर हुए और 40 की मौत हो गई। अब तक यहां 3.53 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3.05 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। 4,261 मरीजों की जान चली गई। 43,539 मरीजों का इलाज चल रहा है।