काेरोना कर्फ्यू: आज से 9 दिन काेरोना कर्फ्यू, 14 अप्रैल से 22 अप्रैल तक लागू रहेगा धारा 144

काेरोना कर्फ्यू: आज से 9 दिन काेरोना कर्फ्यू, 14 अप्रैल से 22 अप्रैल तक लागू रहेगा धारा 144


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हाेशंगाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में बढ़ते काेराेना संक्रमण के मद्देनजर 14 अप्रैल से 22 अप्रैल तक 9 दिन जिले में काेराेना कर्फ्यू लगाया गया है। धारा-144 लागू है। लोगों के घर से बेवजह निकलने पर सख्त रोक रहेगी। मेडिकल इमरजेंसी के लिए ही आ-जा सकेंगे। हां-ना में जानिये क्या खुला रहेगा क्या बंद।

इन पर भी रहेगी छूट

  • किराना दुकान से सामान, रेस्टोंरेंट से खाने की होम डिलेवरी होगी।
  • सब्जी बाजार बंद रहेगा, सुबह थोक मंडी खुलेगी। दूध, सब्जी, किराने की होम डिलीवरी होगी।
  • इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, कारपेंटर घर जाकर काम कर सकेंगे।
  • ऐसी होटलें, लाॅज वे ही खुल सकेंगी, जहां अंदर ही भाेजन बनाने और रुकने की व्यवस्था हाेगी।
  • लोगों को स्टेशन, श्रमिकों को उद्योग, आने-जाने पर छूट रहेगी।
  • अखबारों का वितरण हो सकेगा।
  • कंस्ट्रक्शन वर्क नहीं होगा। अगर साइट पर श्रमिक रहते हैं तो काम कर सकेंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link