कोरोना पर शिवराज का बड़ा बयान: कहा- MP के हालात विकट हैं; सप्लाई तेज करने के लिए जिलों तक हेलिकॉप्टर से रेमडेसिविर इंजेक्शन पहुंचेंगे, ट्रेन से ऑक्सीजन सिलेंडर लाएंगे

कोरोना पर शिवराज का बड़ा बयान: कहा- MP के हालात विकट हैं; सप्लाई तेज करने के लिए जिलों तक हेलिकॉप्टर से रेमडेसिविर इंजेक्शन पहुंचेंगे, ट्रेन से ऑक्सीजन सिलेंडर लाएंगे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivraj Singh Chouhan; Madhya Pradesh CM Shivraj Big Statement On Remdesivir Injection Over Coronavirus Outbreak

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल10 घंटे पहले

  • दमोह का रोड शो निरस्त कर मंत्रालय में अफसरों की बुलाई आपात बैठक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हालात विकट हो गए हैं। जरूरत पड़ी तो रेमडेसिविर इंजेक्शन हेलिकॉप्टर से जिलों में पहुंचाएंगे। शिवराज ने कहा कि अब प्रदेश में मास्क काे लेकर ज्यादा सख्ती की जाएगी।

मुख्यमंत्री का बुधवार को दमाेह में रोड शो था, जिसे निरस्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने अब कोरोना को लेकर मंत्रालय में अफसरों की आपात बैठक बुलाई है। इसमें जीवन रक्षक दवाओं, ऑक्सीजन और मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था को लेकर चर्चा होगी।

सीएम ने बताया कि मैं आज चुनाव प्रचार के लिए रोड शो के माध्यम से दमोह में आपके बीच आ रहा था, लेकिन कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, संकट विकट है। मुझे कई व्यवस्थाओं का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन का इंतजाम चुनौती है। मैं इससे इनकार नहीं करता। 13 अप्रैल को 272 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी, आज 280 मीट्रिक टन उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन के इंतजाम में केंद्र सरकार सहयोग कर रही है, लेकिन समस्या सभी जगह है। रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी चर्चा हुई है, जरूरत पड़ने पर राउरकेला और भिलाई आदि से रेल द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर बुलवाए जाएंगे।

ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की 8 यूनिट लगा रहे हैं, जिसमें से 4 यूनिट का काम पूरा हो गया है। बता दें कि सरकार ने 2 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन खरीदने का निर्णय लिया है। इसमें से 180 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीनें मिल गई है। उज्जैन, शिवपुरी, सिवनी और खंडवा में यह शुरू हो गई हैं। प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी नहीं है। प्रदेश को यह 21 हजार डोज प्राप्त हो चुके हैं, 15 अप्रैल को 12 हजार अतिरिक्त डोज मिलेंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link