कोरोना से लड़ने की तैयारी: सरकार ने बनाई राज्य स्तरीय विशेषज्ञों की सलाहकार समिति, नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी भी शामिल

कोरोना से लड़ने की तैयारी: सरकार ने बनाई राज्य स्तरीय विशेषज्ञों की सलाहकार समिति, नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी भी शामिल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Madhya Pradesh Fight Coronavirus; Shivraj Singh Chauhan Government Set Up Advisory Committee

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना से निपटने के लिए विशेष समिति बनाई गई है।

मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी तेजी से फैलती जा रही है। सरकार अब इससे निपटने के लिए विशेषज्ञों की सलाहकार समिति बनाई है। इसमें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी भी शामिल हैँ।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश में कोरोना के हालातों से निपटने के लिए सलाहकार समिति गठित की गई है। जो जनहित के फैसले और नीतिगत मामलों में सरकार को समय-समय पर सलाह देगी। समिति में कैलाश सत्यार्थी के अलावा माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति केजी सुरेश, सीआईआई के एमपी के अध्यक्ष सौरभ सांगला, मप्र नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. जितेंद्र जामदार, एम्स भोपाल के डायरेक्टर डा. सरमन सिंह को शामिल किया गया है।

समिति में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. मुकुल तिवारी के अलावा शरद द्विवेदी, रामेंद्र सिंह, डाॅ. निशांत खरे, डाॅ. राजेश सेठी, डाॅ. अभिजीत देशमुख और डाॅ. एसपी दुबे को सदस्य बनाया गया है। समिति के संयोजक अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान को बनाया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link