- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Told The Officers Kovid Will Provide Better Facilities To The Patients At The Center; No Death Audit Regarding Death Of Patients
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रभारी मंत्री विजयशाह ने कलेक्टोरेट में ली समीक्षा बैठक।
खंडवा। पिछले प्रदेश सरकार ने कोविड संक्रमण संबंधी मामलों की मॉनिटरिंग के लिए कैबिनेट मंत्रियों को जिले के प्रभार सौंपे हैं। वनमंत्री विजयशाह को खंडवा व बुरहानपुर का जिम्मा दिया गया हैं। बुधवार को मंत्री शाह ने कलेक्टोरेट पहुंचकर समीक्षा बैठक ली। यहां अफसरों से कहा कि कोविड सेंटर पर मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करें। वहीं कोविड टीकाकरण का कार्य युद्वस्तर पर किया जाए। अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता रहें इस संबंध में कलेक्टर सहित कोविड से जुड़े अफसरों को निर्देश दिए। हालांकि, बैठक में कोरोना से मौत संबंधी आंकड़ों को डेथ ऑडिट को लेकर चर्चा नहीं हुई।
इधर, कोरोना से मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो एक महीने से कोरोना संक्रमित और संदिग्ध मरीजों की मौतें लगातार हो रही हैं। शहर के दो श्मशानों में रोजाना नौ-दस चिताएं रोज जल रही हैं। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में मंगलवार को 14 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई। जबकि उसी शाम शाम 5 से रात 10 बजे तक ही चार मरीजों ने दम तोड़ा। चार शवों को अस्पताल की पुरानी मर्चूरी में रखा गया हैं।
– प्रशासन छुपा रहा आंकड़ें, रिपोर्ट नहीं होती ओपन
शहर के राजा हरिशचंद्र पर करीब 25-30 दिन से रोज 8-10 चिताएं जल रही हैं। सुबह 8 बजे से शवों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है जो देर शाम तक चलता है। मंगलवार शाम 5 बजे तक 8 शव पहुंचे। इनमें कोरोना सहित सामान्य बीमारी के लोग शामिल थे। किशोर कुमार मुक्तिधाम पर मंगलवार को शाम तक कोरोना पॉजिटिव के 3 शवों का अंतिम संस्कार हुआ। कुल मिलाकर प्रशासन आंकड़े छुपा रहा है। कोरोना संबंधी रिपोर्ट ओपन नहीं की जा रही हैं।