- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Jhabua
- Four Including 11 year old Girl Died Of Kerona, Lost Second Child In 20 Days; Jhabua Collector Rohit Singh, Infected For 11 Days, Was Removed
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
झाबुआ6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मासूम की जान गई, सांत्वना के साथ अपने अंदर डर भी पैदा कीजिए।
कोरोना संक्रमण से झाबुआ में 24 घंटे में चार लोगों की मौत हो गई। इनमें 11 साल की बालिका भी शामिल है। 20 दिन में बच्चे के संक्रमण से मरने की दूसरी घटना है। मरने वाले चार लोगों में से तीन का इलाज बड़ौदा (गुजरात) में चल रहा था। मेघनगर खंड स्त्रोत समन्वयक निर्मल त्रिपाठी ने जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में दम तोड़ दिया, जबकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव थी। लगातार ऑक्सीजन लेवल कम होने से यहां भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। वहीं, बड़ौदा में भर्ती मुस्लिम समाज के नामी स्कॉलर मौलाना खुर्शीदुल कादरी निवासी हुड़ा व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के एक कर्मचारी की भी मौत हो गई।
मासूम की जान गई, सांत्वना के साथ अपने अंदर डर भी पैदा कीजिए
मेघनगर नाका क्षेत्र में रहने वाले परिवार की 11 साल की बेटी सृष्टि (सीटू) तीन दिन से बड़ौदा के निजी अस्प्ताल में भर्ती थी। उसके पिता सुरेश राठौड़ और मां रचना को भी संक्रमण हुआ है। सीटू की मौत की खबर मंगलवार सुबह आई। जिसने भी सुना, उसका हंसता हुआ चेहरा याद आ गया। घर के बाहर बैठी हर आने-जाने वाले काे देखकर ये बच्ची मुस्कुराती रहती थी। परिवार वालों ने बताया, एक बार संक्रमण होने के बाद तबीयत नहीं संभली। लगातार कोशिश के बावजूद बेटी बच नहीं सकी। इसके पहले 25 मार्च को एक 8 साल के बच्चे अथर्व ब्रिजवानी की इंदौर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
विधायक भूरिया के लिए नहीं मिला रेमडेसिविर
- विधायक कलावती भूरिया इंदौर के शैल्बी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। अस्पताल वालों ने पहले कहा था कि रेमडेसिविर मिल जाएंगे। मंगलवार को उनका पल्स रेट कम हुआ तो उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। सुबह से दोपहर तक कोशिश के बाद इंजेक्शन मिला। परिजन ने बताया, एक और टॉक्सी इंजेक्शन अभी भी नहीं मिला। – विधायक तक को नहीं मिला रेमडेसिविर
जोबट विधायक कलावती भूरिया को तीन दिन पहले शैल्बी अस्पताल में भर्ती किया गया था। पहले उन्हें बताया गया कि रेमडेसिविर मिल जाएंगे लेकिन मंगलवार को पल्स रेट कम हुआ तो आईसीयू में शिफ्ट किया गया। सीएमएचओ सहित सभी आला अधिकारियों को फोन लगाया गया तब जाकर इंजेक्शन मिल पाया। हालांकि 32 हजार में मिलने वाला इंजेक्शन अब तक नहीं मिल पाया।
2013 बैच के आईएएस सोमेश मिश्रा को जिले की कमान

सोमेश मिश्रा
11 दिन पहले संक्रमित हुए झाबुआ कलेक्टर रोहित सिंह को मंगलवार को हटा दिया गया। 2013 बैच के सोमेश मिश्रा को झाबुआ की कमान सौंपी गई है। सिंह को हटाने का सबसे बड़ा कारण संक्रमण की जानकारी राज्य शासन से छिपाना बताया जा रहा है। नए कलेक्टर मिश्रा आयुष्मान भारत निरामयम के सीईओ पद पर थे।
अब वे झाबुआ कलेक्टर के रूप में कमान संभालेंगे। मिश्रा बुधवार को ज्वाइन करेंगे। बताया जाता है रोहित सिंह तीन दिन पहले उपचार के लिए इंदौर चले गए। सरकार ऐसे संवेदनशील दौर में लंबे समय तक कलेक्टर का पद खाली नहीं रहने देना चाहती। इसलिए कलेक्टर बदलने का निर्णय लिया। मिश्रा ने भास्कर को बताया अभी तो सबसे अहम जिम्मेदारी कोरोना को नियंत्रित करने की है। खास फोकस इस पर ही रहेगा। इसके अलावा सुशासन और सरकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य रहेगा। जिले की बेहतरी के लिए हर व्यक्ति की मदद ली जाएगी।
बदलाव की 3 वजह
- रोहित सिंह संक्रमित होने की जानकारी छिपाकर इंदौर में करवा रहे थे इलाज।
- झाबुआ में संक्रमण की रोकथाम में असफल रहे।
- सरकार का फोकस टीकाकरण बढ़ाने पर है, लेकिन खुद ने ही नहीं लगवाया टीका।