- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Tikamgarh
- To Prevent Infection In Tikamgarh Tonight, From 8 Am To 19 Am, Corona Curfew, Grocery And Vegetable Will Be Home Delivery, Four People Will Be Able To Enter Temple And Mosque
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
टीकमगढ़8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए बड़गांव धसान में जमा हुई भीड़।
टीकमगढ़ जिले में कोरोना की रफ्तार बढ़ी है। तीन दिनों में 351 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। स्थितियों को देखते हुए टीकमगढ़ कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने टीकमगढ़ में 14 अप्रैल की रात 8 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं। ताकि कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोका जा सके। आदेश में कहा गया कि टीकमगढ़ की सीमा से 5 किमी तक और नगर पंचायत जतारा, पलेरा, लिधौरा, बल्देवगढ़, खरगापुर, कारी, बड़ागांव धसान की सीमा से 3 किमी तक 14 अप्रैल की रात 8 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। कर्फ्यू के दौरान लोगों को किराना सामग्री व फल, सब्जी की होम डिलीवरी की जाएगी। होम डिलीवरी करने वाले लोग हाथ ठेला व वाहनों की मदद से सामग्री घर-घर पहुंचाएंगे।
अधिकारी 100 % और कर्मचारी 25 % रहेंगे उपस्थित
कोरोना कर्फ्यू के दौरान 14 से 16 अप्रैल तक जिले की नगरीय क्षेत्रों में स्थित शासकीय कार्यालयों में प्रथम व द्वितीय श्रेणी अधिकारी 100 % और तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की 25 % उपस्थिति के साथ कार्यालय खोले जाएंगे। शेष कर्मचारी घरों में रहकर शासकीय कार्य करेंगे।
आवश्यक सेवाओं को रहेगी छूट
कोरोना कर्फ्यू में आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, टीकाकरण, अस्पताल के लिए लोग आवागमन कर सकेंगे। इसके अलावा राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, पंचायत व ग्रमीण विकास विभाग, बिजली, दूरसंचार, नगर पंचायत, जन अभियान परिषद, लोक निर्माण विभाग आदि इससे मुक्त रहेंगे। साथ ही बैंक अपने समय से बैंक प्रबंधन की गाइडलाइन के मुताबिक खुलेंगे।
आंगनबाड़ी रहेंगी बंद, घर पहुंचाना होगा पोषण आहार
कोरोना कर्फ्यू में आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। इस दौरान आंगनबाड़ी में पंजीकृत बच्चें और गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार समेत अन्य सुविधाएं घर पर दी जाएंगी। इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। शराब दुकानें बंद रहेंगी। वहीं मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारे में दो पुजारी व साफ-सफाई के लिए दो व्यक्तियों के प्रवेश की अनुमति रहेगी। आमजन के लिए धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। शवयात्रा में 20 लोग और उठावना व मृत्यु भोज कार्यक्रम में 50 लोग शामिल हो सकेंगे। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
टीकमगढ़ में कोरोना की स्थिति
टीकमगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। पिछले तीन दिनों से रोजाना 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। रविवार को 90, सोमवार को 118 और मंगलवार को 143 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस समय 628 एक्टिव केस हैं। वहीं 35 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। अब तक टीकमगढ़ में 2070 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 1407 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच भी लोग गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। बगैर मास्क लगाए घूम रहे हैं। वहीं भीड़ लगा रहे हैं। यही कारण है कि टीकमगढ़ में संक्रमण बढ़ा है।