- Hindi News
- Local
- Mp
- Hoshangabad
- Case Of Cheating Of Rs. 2 Lakh From Girls, Absconding Coaching Director, APLL Coaching Classes Located In Admgarh Raid
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबादएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- कलेक्ट्रेट पहुंची छात्राएं, छुट्टी होने के कारण नहीं हुई सुनवाई
एक काेचिंग संचालक छात्राओं से दाे लाख रुपए एडवांस लेकर लापता हाे गया। छात्राएं मंगलवार को कलेक्ट्रेट में शिकायत करने पहुंचीं। अवकाश हाेने के कारण शिकायत दर्ज नहीं करा सकी। छात्राओं का आरोप है आदमगढ़ राेड स्थित एपीएलएल (एशियन पेशिफिक लर्निंग लेवरेज) के संचालक ने एक दर्जन छात्राओं से हजाराें रुपये फीस के हड़प कर कोचिंग बंद कर दी।
छात्राओं का आरोप है कि हर छात्रा से 18 हजार 500 हजार रुपए वसूले गए। खेड़ला निवासी पीड़िता प्राची गाैर ने बताया 12 महीने में एक भी विषय का कोर्स पूरा नहीं कराया। बार-बार एक ही विषय पढ़ाया जाता रहा। इस संबंध में बात करते तो संचालक ये कहते हुए टालते रहे कोर्स पूरा कर दिया जाएगा।
रंढाल की सुखमनी ने बताया शुरुआत से ही कोई पढ़ाई ठीक से नहीं करवाई जा रही थी, लेकिन पता नहीं था कि इस तरह रातोंरात कोचिंग सेंटर ही बंद हो जाएगा। अब पुलिस में भी इसकी शिकायत करेंगे। कोचिंग संचालक ने परीक्षाओं की तैयारी कराने का झांसा देकर मोटी फीस ली गई। कुछ दिन प्रशिक्षण देने के बाद संचालक टीम के साथ फरार हो चुका है। अभ्यर्थी अब कोचिंग सेंटर के चक्कर काट रहे हैं।
सहयोगियों के नाम भी आए सामने, एक महिला भी
अभ्यर्थियों से लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद भास्कर की टीम ने काेचिंग संस्थान के पास रहने वाले और संचालक के संपर्क के लोगों से बातचीत की तो यह नाम सामने आए। इसमें सुभांकर, नीतू प्रजापति, उमेश विश्वकर्मा, उमेश कुमार, चंद्रकांत परीदा और संध्या के नाम भी सामने आए। जिन्होंने कोचिंग क्लासेस के लिए राशि लेने और पढ़ाने का काम किया था
इन छात्राओं से कोचिंग संचालक ने ली फीस
प्राची गाैर, खेड़ला: 20,000 सुखमनी भलावी, रंढाल: 18,500
चंद्रमाेहित पाल, रंढाल: 18,500
साेनम, गूजरवाड़ा: 12,500 सुरेखा बकाेरिया, खेड़ला: 18,500 संताेषी कहार, सुअाखेड़ी: 18,000 दिव्या कुशवाह, डाेलरिया: 9,500 मनीषा माेर्य, बालागंज: 18,500 अनीता उइके, अंधियारी: 4,000
विनीता परते, अंधियारी: 18,500 निधि उइके, आंचलखेड़ा: 3 हजार
{काेचिंग संचालक ने सभी से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने के नाम पर रुपए एडवांस लिए और भाग गया।