- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- Winds At A Speed Of 40 Kmph In Khandwa, Vehicles Stranded By A Balloon Of Dust, Rain In Rural Areas; Power Supply Off
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मौसम में अचानक बदलाव, तेज हवाओं के साथ उड़े धूल के गुब्बार।
- पश्चिमी राजस्थान के प्रेरित चक्रवात का असर, गुरूवार तक रहेगी ऐसी स्थिति
शहर सहित अंचल में बुधवार को मौसम अचानक बदल सा गया। दोपहर 3 बजे तेज हवाओं के साथ धूल के गुब्बार उड़ने लगे। शहर की सड़कों पर वाहन के पहिये थम गए तो पेड़ों की टहनिया कटकर गिर गई, मौसम के रूख को देखते हुए बिजली सप्लाई बंद रहीं। जिले के जावर-मूंदी अंचल अंचल में हल्की बारिश हुई।

जावर में तेज हवाओं के बाद हुई बारिश
भोपाल मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. जीडी मिश्रा अनुसार पश्चिमी राजस्थान की ओर से प्रेरित चक्रवात आया हैं। खंडवा सहित निमाड़ में तेज हवाएं का रूख रहेंगा, जिससे कि बारिश होगी। ये हवाएं 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं। गुरूवार शाम तक चक्रवात का असर रहेंगा। इसके बाद मौसम फिर खुल जाएगा। दोपहर के समय खंडवा का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहा।