फिर कोरोना विस्फोट: बुधवार को 652 नए कोरोना संक्रमित मिले, 5 की हुई मौत, बाजारों में भीड़ से फैल रहा संक्रमण

फिर कोरोना विस्फोट: बुधवार को 652 नए कोरोना संक्रमित मिले, 5 की हुई मौत, बाजारों में भीड़ से फैल रहा संक्रमण


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुरार बाजार का यह हाल, इस तरह से

  • कुल संक्रमित का आंकड़ा 23908 हो गया है, कुल मौत 354 हो गई हैं

ग्वालियर में बुधवार को कोरोना विस्फोट हुआ है। 652 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि 5 संक्रमित की मौत हुई है। इनमें 57 संक्रमित जिले के बाहर के हैं। 652 संक्रमित के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 23908 पर पहुंच गया है, जबकि कुल मौत भी 354 पर पहुंच गई है। लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। एक दिन पहले तो 801 संक्रमित मिले थे। बाजारों में सहालग की खरीदारी और कोरोना कर्फ्यू के डर से उमड़ी भीड़ भी कोरोना संक्रमण के बढ़ने का एक बड़ा कारण है।

प्रदेश सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने की है। क्योंकि इस बार संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। प्रदेश के भोपाल, इंदौर और जबलपुर में शुरूआती केस आने शुरू हुए थे अब पूरे प्रदेश में संक्रमण फैल चुका है। इस बार समस्या इसलिए भी है कि अब गांव में भी संक्रमित मिल रहे हैं। साथ ही मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इसके बाद भी बाजारों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। बाजारों में लगातार भीड़ के कारण ही कोरोना संक्रमण फैल रहा है। ग्वालियर में बीते 6 दिन से हर दिन कोरोना संक्रमित के आंकड़े ने अपना खुद का ही रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया था। मंगलवार को 801 नए संक्रमित मिले हैं। जो अभी तक के सबसे ज्यादा हैं। बुधवार को संक्रमित कुछ कम हुए हैं और 652 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

लगातार बढ़ते आंकड़े

बुधवार को 2285 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई है, इनमें से 652 नए संक्रमित निकले हैं। इसके बाद कुल आंकड़ा 23908 हो गया है। गुरुवार के लिए 3104 सैंपल लेकर भेजे गए हैं। बुधवार तक कुल एक्टिव केस बढ़कर 3951 हो गए हैं। बुधवार को सबसे ज्यादा संक्रमित मुरार और लश्कर एरिया में निकले हैं। जिस कारण आधा सैकड़ा स्थानों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। साथ ही बुधवार को 107 संक्रमित ठीक होकर अपने घर भी गए हैं।

7 शव मुक्तिधाम पहुंचे, 5 कोविड संक्रमित

बुधवार को जिले के लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में 7 शवों का अंतिम संस्कार किया गया है। इनमें से 5 शव कोविड संक्रमित थे।। सभी 5 शवों का अंतिम संस्कार पूरी कोविड गाइडलाइन के आधार पर किया गया, जबकि मंगलवार को 9 शवों का अंतिम संस्कार हुआ था उनमें से 7 कोरोना संक्रमित थे।

खबरें और भी हैं…



Source link