- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Used To Make Raw And Indigenous Liquor Supplied In Entire Region, 35 People Have Died Due To Poisonous Liquor In 3 Months
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शराब बनाते पकड़े गए तीनों आरोपी
- पुरानी छावनी थाना पुलिस ने स्टोन पार्क के पास से पकडे आरोपी
जहरीली शराब बना रहे तीन शराब माफिया को पुरानी छावनी थाना पुलिस ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात स्टोन पार्क इलाके से पकड़ा है। मौके से पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ ही खाली क्वॉर्टर, काफी मांत्रा में ढक्कन, बोटलिंग प्लांट पकड़ा है। यहां यह शराब बनाकर उसे सस्ते में अंचल के देहात इलाके में सप्लाई करते थे। पुलिस ने मौके पर मिले तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अफसरों का मानना है कि पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में कई खुलासे हो सकते है। इसी तरह की जहरीली शराब से मुरैना, भिंड व ग्वालियर में 35 लोगों की मौत पिछले तीन महीने में हो चुकी है।
पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के स्टोन पार्क इलाके में अवैध शराब फैक्ट्री की सूचना मिली थी। सूचना पर TI पुरानी छावनी सुधीर सिंह कुशवाह ने SI अजय सिंह, प्रदीप कुमार तथा आरक्षक आकोश, मथुरा प्रसाद, विष्णु, रवि कुशवाह को सूचना की तस्दीक के लिए पहुंचाया। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस ने दबिश दे दी। पुलिस को देखते ही शराब बना रहे तीन बदमाश भागने लगे, जिनका पीछा कर पुलिस ने उनको हिरासत में लिया। एक आरोपी दीवार फांदने के प्रयास में गिरकर घायल भी हो गया है। पुलिस ने शराब बना रहे युवकों को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो मौके से एक ड्रम में ओपी तथा 240 क्वॉर्टर देशी लाल के भरे हुए के साथ ही 100 क्वॉर्टर प्लेन के भरे हुए मिले है।
शराब बनाने से लेकर पैकिंग तक सब करते थे
पुलिस को मौके पर तलाशी में एक बोटलिंग प्लॉट के साथ ही काफी मात्रा में ढक्कन तथा अन्य सामाग्री मिली है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने अपने नाम किशन शाक्य, कपिल खटीक, शिवम खटीक बताए है। पुलिस ने आरोपियों को हिरातस में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में इतना कुबूल किया है कि वह यहां शराब बनाकर भिंड, मुरैना व ग्वालियर के देहात इलाके में खपाते हैं।
काफी समय से कर रहे थे शराब का काम
पुलिस पड़ताल में पता चला है कि पकड़े गए तस्कर काफी दिनों से देशी और अवैध शराब बनाने का काम कर रहे थे। पुरानी छावनी इलाके के साथ ही अन्य इलाकों में भी शराब की सप्लाई करते थे। अब पुलिस इनके अन्य साथियों की जानकारी जुटा रही है।