बड़ा हादसा टला: बर्डीज कैफे के पास डीपी में हुआ शॉर्ट सर्किट, नीचे पड़े कचरे में आग भभकने से मचा हड़कंप, फायर बुलेट ने पानी मारकर आग पर काबू पाया

बड़ा हादसा टला: बर्डीज कैफे के पास डीपी में हुआ शॉर्ट सर्किट, नीचे पड़े कचरे में आग भभकने से मचा हड़कंप, फायर बुलेट ने पानी मारकर आग पर काबू पाया


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फायरकर्मी बांउड्रीवॉल को कूदकर भीतर पहुंचे और कचरे में लगी आग को काबू में किया।

तुकोगंज थाना क्षेत्र के एमजी रोड स्थित बर्डीज कैफे परिसर में बुधवार को आग लगने से हड़कंप मच गया। आग यहां लगी बिजली डीपी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। आग की चिंगारी नीचे पड़े कचरे में लगी और आग भभक उठी। सूचना के बाद चौक में मौजूद फायर बुलेट ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। एमजी रोड पर कई बड़े संस्थान हैं। यदि आग कैफे तक पहुंचती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

फायर अधिकारी एसएन शर्मा ने बताया कि एमजी रोड स्थित ट्रेजर आईलैंड के पास बड़ीज कैफे में आग लगने की सूचना मिली थी। माैके पर पहुंचे ताे पाया कि परिसर के भीतर माैजूद डीपी में आग लगी थी। आग शाॅर्ट सर्किट के कारण नीचे लगे कचरे में लगी गई थी। सूचना के बाद फायर बुलेट ने पानी मारकर आग पर काबू पा लिया था। परिसर में कचरा काफी पड़ा हुआ था, यदि आग फैलती तो काफी नुकसान हो सकता था। आग जहां लगी थी वह होटल से सटा हुआ है।

खबरें और भी हैं…



Source link