मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे: मुरैना रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, ग्वालियर की तरफ से आ रही थी

मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे: मुरैना रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, ग्वालियर की तरफ से आ रही थी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुरैना11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, घटना के तुरंत बाद झांसी मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे
  • अधिकारियों का कहना यातायात नहीं हुआ बाधित

मुरैना। रेलवे स्टेशन पर उस समय बड़ा हादसा होते बचा जब ग्वालियर की तरफ से आ रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना बुधवार दोपहर लगभग तीन बजे की है। जैसे ही डिब्बे उतरने की खबर झांसी मंडल के अधिकारियों को लगी वे तुरंत मुरैना के लिए रवाना हो गए।
घटना के पीछे के कारणों का पता अधिकारी अभी नहीं लगा पाए हैं। इस संबंध में जब मुरैना रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर एससी वर्मा से बात की तो वह भी कुछ नहीं पता सके। झांसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज सिंह ने बताया कि मालगाड़ी यार्ड में खड़ी थी, लेकिन उसके डिब्बे किस कारण से उतरे हैं उसका पता नहीं चल पा रहा है। झांसी से तुरंत रेलवे इंजीनियर मौके पर भेजे जा चुके हैं जो इस घटना के कारणों की जांच करेंगे।
घट सकती थी बड़ी घटना
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि यार्ड में मालगाड़ी जरूर खड़ी थी, लेकिन घटना के समय उसके पास कोई कर्मचारी काम नहीं कर रहा था। अगर कोई कर्मचारी काम कर रहा होता तो दब सकता था। इसके साथ ही छोटे स्टेशन पर लोग पुल पर चढ़ने के वजाय खड़ी मालगाड़ी के बीच या नीचे से निकलने में डरते नहीं हैं। ऐसे में भी जनहानि हो सकती थी।
वर्जन
मालगाड़ी यार्ड में घड़ी थी जिसकी वजह से यातायात बाधित नहीं हुआ है। घटना के कारणों की जांच कराई जाएगी। फिलहाल डिब्बों को चढ़ाने की कोशिश की जा रही है।
मनोज सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी, उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल

खबरें और भी हैं…



Source link