Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुरैना10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- लोगों को डर था कि तेज आंधी के बाद आएगी बारिश लेकिन ऐसा नहीं हुआ
- मौसम सामान्य होते ही शहरवासियों ने राहत की सांस ली
मुरैना। शहर में बुधवार शाम तेज आंधी आ गई। आंधी के साथ ही चारों तरफ धूल ही धूल छा गई। एक बार को लगने लगा कि आंधी के बाद बारिश होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आंधी लगभग एक घण्टे तक चली तथा उसके बाद मौसम सामान्य हो गया।
शाम के लगभग पांच बजे के लगभग आसमान में हल्के बादल घिर आए और उसके साथ ही तेज आंधी शुरु हो गई। आंधी इतनी तेज थी कि 200 मीटर की दूरी पर विजविलटी जीरो हो गई थी। चारों तरफ धूल ही धूल हो गई। अचानक आई इस आंधी से लोग डर गए। खासकर वह लोग जो बाजारों में थे।
दुकानदारों ने समेटना शुरु कर दिया सामान
तेज आंधी आते ही शहर के बाजारों में दुकानदारों ने दुकान के बाहर रखा अपना सामान समेटना शुरु कर दिया। स्टेशन रोड हो या बस स्टेण्ड स्थित बैरियर चौराहा, वहां मौजूद सभी ठेलेवाले इधर-उधर जाने लगे। उन्हें लग रहा था कि आंधी के बाद तेज बारिश जरूर होगी लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं हुआ।
खाने-पीने के सामान पर छा गई धूल
आंधी से चाट-पकौड़ों के ठेलेवालों का सामान धूल से खराब हो गया। हालांकि कुछ ठेलेवालों ने उसे ढक दिया, लेकिन उसके बावजूद वह धूलधुसरित हो गया था। फल वालों का भी यही हाल रहा।