- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Lockdown Continues For The Fifth Consecutive Day In Ratlam, Ongoing Action Against More Than 200 People Who Broke The Lockdown
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बेवजह घूमने वालो पर पुलिस की क�
- लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़क पर निकल रहे लोग, पुलिस को दिखानी पड़ी सख्ती
- पुलिस द्वारा रोके जाने पर बहानेबाजी करते नजर आए लोग, कोई मंदिर जाने के लिए निकला तो कोई बिना पर्चे के दवाई लेने
रतलाम शहर में लगातार पांचवे दिन भी संपूर्ण लॉकडाउन जारी है। लॉकडाउन की शुरुआत में जहां आम जनता का समर्थन मिलता हुआ दिखाई दे रहा था वहीं आज रतलाम शहर के लोग बेवजह सड़कों पर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। नवरात्रि और रमजान के मौके पर लोग अपने घरों से निकलते हुए नजर आए। लॉकडाउन को लेकर लापरवाही करने वाले लोगों को नसीहत देने के लिए एक बार फिर पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ और शहर में अब तक 100 से अधिक लोगों को पर चालानी कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि रतलाम जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिसकी वजह से जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाएं भी गड़बङाने लगी है। लेकिन लापरवाही करने से कुछ लोग बाज नहीं आ रहे हैं । बहरहाल रतलाम के स्टेशन रोड थाना, माणक चौक थाना और औद्योगिक क्षेत्र थाने की टीमों ने चेकिंग पॉइंट लगाकर लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्यवाही की है। रतलाम में देर रात भी पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगाकर बेवजह घूमने वालों पर सख्ती दिखाई थी। पुलिस और प्रशासन की सक्रियता के बाद शहर की सड़कों पर एक बार फिर लॉकडाउन का असर देखने को मिलने लगा है।