Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
दुबईएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हीथ स्ट्रीक केकेआर के बॉलिंग कोच रह चुके हैं।
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज हीथ स्ट्रीक पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC ने) आठ साल का बैन लगा दिया है। उन पर ICC के एंटी करप्शन कोड का पांच बार उल्लंघन करने के आरोप थे। स्ट्रीक ने ये आरोप स्वीकार कर लिए हैं।
2005 में रिटायरमेंट के बाद कोच बनने वाले स्ट्रीक पर 2017 से 2018 के बीच हुए मुकाबलों में उनकी संदिग्ध भूमिका को लेकर जांच चल रही थी। ये मुकाबले इंटरनेशनल क्रिकेट के भी थे और कुछ T20 लीग जैसे IPL, BPL और अफगानिस्तान प्रीमियर लीग से भी जुड़े थे।
भ्रष्टाचारियों की टीम के खिलाड़ियों से कराई थी मुलाकात
स्ट्रीक के ऊपर आरोप था कि उन्होंने भ्रष्टाचारियों को अपनी टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात करवाई थी। स्ट्रीक ने शुरुआत में अपने ऊपर लगे आरोपों को मानने से इनकार किया, लेकिन फिर उन्हें अपनी गलती स्वीकार करनी पड़ी। ICC के जनरल मैनेजर एलेक्स मार्शल ने कहा, ‘हीथ स्ट्रीक को कई सारे करप्शन मामलों में संलग्न पाया गया है। वो भी तब जब उन्हें मालूम था कि वो जिस भूमिका में हैं, वैसा करना उनके पद के नियमों और गरिमा के खिलाफ है।