आरसीबी आने वाले मैचों में मोहम्मद अजहरूद्दीन और ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा को उतार सकती है. आरसीबी के लिये बल्लेबाजी का दारोमदार एबी डिविलियर्स और कोहली पर होगा जबकि ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल भी अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे. पहले मैच में वह सहज दिखे और कप्तान कोहली समेत टीम प्रबंधन का उन्हें समर्थन हासिल है. पहले मैच में नाकाम रहने के बाद रजत पाटीदार और सुंदर सनराइजर्स के खिलाफ योगदान देना चाहेंगे. मुंबई के खिलाफ मैच में आरसीबी के सभी गेंदबाज किफायती साबित हुए.
दूसरी ओर सनराइजर्स के दोनों सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और वॉर्नर केकेआर के खिलाफ नाकाम रहे. वे लय में लौटने की कोशिश करेंगे. सनराइजर्स वॉर्नर के साथ पारी की शुरूआत के लिए जॉनी बेयरस्टो को भी उतार सकते हैं. बेयरस्टो ने पहले मैच में अर्धशतक जमाया जबकि मनीष पांडे ने 44 गेंद में 61 रन का योगदान दिया. भुवनेश्वर कुमार ने केकेआर के खिलाफ काफी रन दिये लेकिन वह ज्यादा समय खराब फॉर्म में रहने वाले गेंदबाजों में से नहीं हैं.
पिच रिपोर्ट: चेन्नई की पिच धीमी मानी जाती है. यहां स्पिनर्स को भरपूर मदद मिलती है. हालांकि मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच हुए पिछले मैच में 17 विकेट से 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए थे जबकि स्पिनर्स सात विकेट चटकाने में सफल रहे. बैंगलोर के पास वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और एडम जाम्पा जैसे स्पिनर हैं तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की स्पिन विभाग की कमान राशिद खान संभालेंगे. उन्हें मुजीब उर रहमान और शाहबाज नदीम का साथ मिलेगा.मौसम का हाल: चेन्नई में शाम 7.30 बजे दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा. शाम के समय 29 से 31 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है. चेन्नई में आज सुबह से बारिश हो रही है. शाम के समय भी मैदान पर काले बादल छाए रहने का अनुमान है. उमस 74 फीसदी रह सकती है.
चेन्नई मैदान का रिकॉर्ड: चेन्नई की पिच पर आईपीएल में सबसे कम स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ही बनाया है. साल 2019 में आरसीबी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सिर्फ 70 रनों पर आउट हो गई थी. वहीं इस पिच पर सबसे बड़ा स्कोर चेन्नई सुपर किंग्स ने बनाया है. साल 2010 में चेन्नई की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट खोकर 246 रन बनाए थे और मुरली विजय ने 127 रनों की पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें:
ICC ODI Rankings: बाबर आजम ने विराट कोहली की बादशाहत को किया खत्म, बने नंबर 1 बल्लेबाज
IPL 2021: एनरिच नॉर्खिया हुए कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली कैपिटल्स को लगा एक और झटका
IPL 2021 Royal Challengers Bangalore full squad: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जाम्पा, शाहबाज अहमद, फिन एलेन, केन रिचर्डसन, पवन देशपांडे, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, काइल जेमीसन, डैनियल क्रिश्चियन.
IPL 2021 Sunrisers Hyderabad full squad: डेविड वार्नर (कप्तान), केन विलियमसन, विराट सिंह, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, श्रीवत्स गोस्वामी, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, केदार जाधव, जे सुचित, जेसन होल्डर, अभिषेक शर्मा अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, बासिल थम्पी, शाहबाज़ नदीम और मुजीब उर रहमान.