प्लेइंग-11 में इन 11 खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है
विकेटकीपर: एबी डिविलियर्स, जाॅनी बेयरस्टो
मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी की जीत में एबी डिविलियर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने 27 गेंद पर 48 रन बनाए थे. वहीं हैदराबाद को भले ही पहले मैच हार मिली हो. लेकिन जाॅनी बेयरस्टो का प्रदर्शन अच्छा रहा था. उन्होंने 40 गेंद पर 55 रन बनाए थे.बल्लेबाज: विराट कोहली, डेविड वाॅर्नर, मनीष पांडे
पहले मैच में कप्तान विराट कोहली ने बतौर ओपनर 33 रन बनाए थे. कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर भले ही पहले मैच में फेल रहे हों. लेकिन वे टी20 लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं. वहीं मनीष पांडे ने पहले मैच में 61 रन बनाए थे.
ऑलराउंडर: माेहम्मद नबी, ग्लेन मैक्सवेल, वॉशिंगटन सुंदर
बैंगलोर के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने पहले मैच में 39 रन बनाए थे. वे चेन्नई की धीमी पिच पर बतौर ऑफ स्पिनर भी अहम रह साबित हो सकते हैं. वहीं ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर कसी हुई गेंदबाजी करते हैं. इसके अलावा वे बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. हैदराबाद के ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी ने पहले मैच में दो विकेट लिए थे. इतना ही नहीं वे बल्ले से भी बड़े-बड़े शॉट लगाते हैं.
गेंदबाज: राशिद खान, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार
राशिद खान टी20 के सबसे कंजूस गेंदबाज माने जाते हैं. पहले मैच में उन्होंने 24 रन देकर दो विकेट लिए थे. पहले मैच में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भले ही महंगे रहे हों, लेकिन आईपीएल में उनकी इकोनाॅमी 7 के आस-पास रही है. दूसरी ओर बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने पहले मैच में 5 विकेट लिए थे. वे चेन्नई की पिच पर किफायती रहेंगे, क्योंकि वे धीमी गेंद का अधिक इस्तेमाल करते हैं.
पिच रिपोर्ट: चेन्नई की पिच मैच के साथ धीमी होती जाती है. ऐसे में यहां पहले बल्लेबाजी करना सही माना जाता है. ऐसे में जिस टीम के स्पिनर्स अच्छा प्रदर्शन करेंगे वह टीम फायदे में रहेगी. हैदराबाद के पास अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं. इस कारण टीम में उनके 6 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
आईपीएल के ओवरऑल रिकॉर्ड में हैदराबाद का पलड़ा भारी
कुल मैच: 18
हैदराबाद जीता: 10
बैंगलोर जीता: 7
नाे रिजल्ट: 1
इन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा रन बनाए
विराट कोहली (बैंगलोर): 5911
डेविड वॉर्नर (हैदराबाद) : 5257
एबी डिविलयर्स (बैंगलोर): 4897
मनीष पांडे (हैदराबाद): 3329
इन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए
भुवनेश्वर कुमार (हैदराबाद): 137
युजवेंद्र चहल (बैंगलोर): 121
संदीप शर्मा (हैदराबाद): 111
राशिद खान (हैदराबाद): 77 विकेट
डिस्क्लेमर: ये सुझाव खिलाड़ियों के प्रदर्शन, यहां हुए मैच और संभावनाओं के आधार पर दिए गए हैं. टीम चुनते समय फैंटेसी लीग से जुड़े जोखिम का ध्यान रखें.