MP में कोरोना LIVE: आधे प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू, फिर भी रफ्तार जस की तस, 24 घंटे में 4 बड़े शहरों में ही 4511 नए केस

MP में कोरोना LIVE: आधे प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू, फिर भी रफ्तार जस की तस, 24 घंटे में 4 बड़े शहरों में ही 4511 नए केस


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Corona Curfew In Almost Half Of The State, Yet The Pace Is Not Low; 4511 New Cases In 4 Big Cities In 24 Hours Indore Bhopal (Madhya Pradesh) Coronavirus Cases Update | COVID Second Wave Cases District Wise Today News; Indore Bhopal Jabalpur Ujjain Gwalior Khandwa Burhanpur

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मध्यप्रदेेश15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • ग्वालियर के टेकनपुर में BSF के 72 अफसर व जवान संक्रमित

कोरोना से स्थितियां बिगड़ने लगी हैं। संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। बेड और ऑक्सीजन की कमी सामने आने लगी है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के चार बड़े शहरों में 4511 नए मरीज आए हैं। 24 मौतें हुई हैं, जबकि एक दिन पहले 4136 मरीज आए थे और 21 मौतें हुई थीं। सबसे ज्यादा इंदौर में 1611 नए केस, 6 मौतें और भोपाल में 1497 केस, 4 मौतें हुईं। ग्वालियर में सबसे ज्यादा 9 मौतें हुई हैं और 801 नए केस मिले हैं। यहां टेकनपुर ट्रेनिंग सेंटर में बीएसएफ के 72 जवान और अफसर पॉजिटिव पाए गए हैं। जबलपुर में 601 नए केस, 5 मौतें हुई हैं।

कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही कोरोना कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। अब तक प्रदेश के आधे हिस्से में लॉक लगाया जा चुका है। इसमें 23 जिले या तो पूरा जिला या शहरी क्षेत्र शामिल हैं। मंगलवार की शाम डिंडौरी, धार, होशंगाबाद, ग्वालियर में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया। बोर्ड परीक्षाएं टाल दी गई हैं। स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

इंदौर: नहीं मिल रहा बेड, मरीज भटक रहे

इंदौर में लगातार दूसरे दिन नए केसों का आंकड़ा 1500 से ज्यादा रहा। 1611 नए केस आए। 6 मरीजों की मौत भी हो गई। यहां एक्टिव मरीज अब 9275 हैं, जबकि कुल मरीज 82597 हैं। पॉजिटिव दर 20.7% है। हालात यह हैं कि सभी बड़े अस्पतालों में बेड फुल हो चुके हैं। समय पर इलाज न मिलने की वजह से नारकोटिक्स एसआई पन्नालाल चौहान के 36 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। पिता का आरोप है कि बेटे को लेकर वे तीन अस्पताल भटके, लेकिन इलाज नहीं मिला। चोइथराम अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बढ़ते मरीजों की संख्या की वजह से राधा स्वामी सत्संग आश्रम में 500 बिस्तरों का अस्थाई सेंटर तैयार किया जा रहा है।

भोपाल: हर दिन बढ़ रहा है आंकड़ा

प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना से स्थिति खराब होती जा रही है। रोज नए केस बढ़ते जा रहे हैं। 24 घंटे में 1497 नए केस आए हैं। 4 की मौतें सरकारी आंकड़े में दर्ज की गई हैं, जबकि एक दिन पहले 1456 केस आए थे। यहां पर 70 पुलिसकर्मी संक्रमित मिले हैं। अस्पतालों में व्यवस्था कम पड़ने लगी है। अस्पतला ऑक्सीजन की कमी से अस्पताल जूझ रहे हैं।

ग्वालियर: सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, 801 नए केस और 9 मौतें

ग्वालियर में कोरोना संक्रमण ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। 24 घंटे में 3192 सैंपल में 801 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें से 72 संक्रमित BSF टेकनपुर के जवान व अफसर हैं। 29 मरीज जिले के बाहर के हैं, जबकि 9 लोगों की मौत हुई है। एक दिन पहले सोमवार को कुल संक्रमित का आंकड़ा 22 हजार था, जो मंगलवार को 23 हजार क्रॉस कर गया है। कुल मौत का आंकड़ा भी 349 पर पहुंच गया है। लगातार कोरोना बढ़ने के कारण ही 15 अप्रैल से 7 दिन का कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। इसमें सिर्फ सुबह 9 बजे तक सब्जी व दूध खरीदने के लिए छूट दी गई है।

MP के भोपाल में 84 मौतें, 1984 जैसा डर:सरकारी आंकड़ों में सिर्फ 4 मौतें; जबकि 84 अंतिम संस्कार हुए, लगता है समय जैसे ठहर गया और सिर्फ मौत भाग रही है

जबलपुर: 600 से ज्यादा केस आए, किराना दुकानें भी बंद

जिले में मंगलवार को कोरोना ने 600 का आंकड़ा पार करते हुए 602 पर पहुंच गया। इसी के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 23 हजार से ऊपर पहुंच गई। रिकवरी रेट 84.98 पर आ गया है। एक्टिव केस 3549 हैं। अप्रैल में कोरोना नियंत्रण से बाहर हो चुका है। अब इसी के साथ पाबंदियों भी बढ़ा दी गई हैं। कलेक्टर ने 15 अप्रैल से शहरी क्षेत्रों में खुल रही किराना की दुकानों को भी बंद करने का निर्णय लिया गया है। किराना दुकानों से सिर्फ होम डिलीवरी ही हो पाएगी।

खबरें और भी हैं…



Source link