- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- Jail Guards Died After Jumping From The Fourth Floor Of Sanjay Gandhi Hospital, A Suicide Note In The Name Of The Father Was Recovered, To Be Married On May 7
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रीवाएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संजय गांधी अस्पताल फाइल फोटो
- 21 दिन बाद 7 मई को होनी थी शादी, पिता के नाम सुसाइड नोट छोड़ा
रीवा शहर के संजय गांधी अस्पताल में आधी रात को चौथी मंजिल से कूदने से एक जेल प्रहरी ने मौत हो गई। जैसे ही अस्पताल में तैनात गार्डों को भनक लगी तो आनन फानन में इमरजेंसी वार्ड में रात को दाखिल कराया है। जहां चिकित्सकों के उपचार शुरू करने से पहले ही उसकी मौत हो गई। बुधवार देर रात रात 1 बजे हुई दुर्घटना की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने अमहिया पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरक्षक की पैंट से पिता के नाम का सुसाइड नोट बरामद किया है। साथ ही रीवा केन्द्रीय जेल और आरक्षक के मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दे दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक रीवा केन्द्रीय जेल में पदस्थ जेल प्रहरी नरेश तोमर निवासी ग्वालियर की ड्यूटी संजय गांधी अस्पताल के बंदी वार्ड में लगाई गई थी। जो बुधवार की रात 10.30 तक संजय गांधी अस्पताल की ड्यूटी तैनात रहा। इसके बाद वह अपने आवास चला गया। फिर अज्ञात कारणों से वह दोबारा 12.30 बजे संजय गांधी अस्पताल पहुंचा। रात करीब 1 बजे चौथी मंजिल में चढ़कर छलांग लगा दी। चार मंजिल से गिरने के बाद जेल प्रहरी लहूलुहान हो गया। गिरने पर संजय गांधी अस्पताल के गार्डों ने देखा। आनन फानन में जेल प्रहरी को उठाकर इमरजेंसी वार्ड में दाखिल किया गया। जहां पर ड्यूटी डॉक्टरों ने तुरंत आईसीयू में लेकर उपचार शुरू किया, लेकिन उसने पहले ही दम तोड़ दिया।
तीन पन्नों का मिला सुसाइड नोट
अमहिया पुलिस ने बताया है जेल प्रहरी के पेंट की जेब से तीन पन्नों का सुसाइड नोट मिला है जो पिता के नाम पर है। सुसाइड नोट में क्या लिखा है यह खुलासा नहीं हुआ है। अमहिया पुलिस ने जेल प्रहरी के सुसाइड की सूचना रीवा केन्द्रीय जेल प्रबंधन और ग्वालियर स्थित परिजनों को दे दी है। कयास लगाए जा रहे है कि मृतक जेल प्रहरी के परिजनों के पहुंचने के बाद ही पोस्ट मार्टम किया जाएगा।