- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Madhya Pradesh Corona: Kailash Vijayvargiya Friend Industrialist Sanjay Aggarwal Supplying Oxygen Cylinder To Indore
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण हर अस्पताल में ऑक्सीजन की समस्या बनती जा रही है।
कोरोना मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के कारण उखड़ रही सांसों को बचाने के लिए शासन-प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधि, एक्टर और उद्योगपति भी आगे आए हैं। भिलाई प्लांट के बाद अब जामनगर से भी 60 टन ऑक्सीजन इंदौर के लिए रवाना हो गई है। इसकी जानकारी भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने कहा कि रिलायंस के अनंत अंबानी ने इंदौर के लिए अलग से ऑक्सीजन देने का निर्णय लिया है। अभी जामनगर से 60 टन ऑक्सीजन रवाना हो रही है। इसके पहले 90 टन ऑक्सीजन भिलाई स्टील प्लांट से मध्यप्रदेश भेजने की व्यवस्था की गई है। वहीं, एक्टर सोनू सूद ने इंदौर को 10 ऑक्सीजन मशीनें दी हैं।
मैं आभारी हूं, गृहमंत्री श्री @AmitShah जी का, गुजरात CM श्री @vijayrupanibjp जी का और रिलायंस के युवराज श्री अनंत अम्बानी जी का जिन्होंने इंदौर के लिए अलग से ऑक्सीजन देने का निर्णय लिया है। अभी जामनगर से 60 टन ऑक्सीजन रवाना हो रही है। 100 टन ऑक्सीजन प्रतिदिन जामनगर से आएगी।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) April 15, 2021
कांग्रेस ने भी एमटीएच, सुपर स्पेशिएलिटी सहित अन्य सरकारी हॉस्पिटल्स में 50 ऑक्सीजन कन्संट्रेशन मशीन लगवाने का निर्णय लिया है। पहले चरण में 10 मशीनें लग रही हैं। विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने 15 हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और मरीजों के परिजन से चर्चा की। परिजन ने ऑक्सीजन नहीं मिलने की बात कही। रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत भी बताई। एरोड्रम रोड स्थित गीतांजलि अस्पताल से दौरा शुरू किया। कई लोग हॉस्पिटल के बाहर मिले अौर कहा कि उनके परिजन को भर्ती नहीं किया जा रहा है।
विधायक शुक्ला ने डॉक्टरों से चर्चा की तो डॉक्टरों ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी है। ऑक्सीजन कन्संट्रेशन मशीन की जरूरत है। यदि यह मशीन लगा दी जाती है तो इसके माध्यम से कई मरीजों की जान बचाई जा सकती है। विधायक शुक्ला ने तत्काल 10 मशीनें अपनी ओर से लगाने की बात कही। बाकलीवाल, विधायक पटेल ने भी मशीनें देने की बात कही। विधायक ने कहा कि यह मशीन 45000 रुपए में आ जाती है।
केंद्रीय पेट्रोलियम और गैस मंत्री श्री @dpradhanbjp जी को धन्यवाद जिन्होंने आज से ही 90 टन ऑक्सीजन भिलाई स्टील प्लांट से मध्यप्रदेश भेजने की व्यवस्था की है।
प्रतिदिन 90 टन ऑक्सीजन मध्यप्रदेश भेजी जाएगी।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) April 15, 2021
सामान्य मरीज को राेज 10 हजार लीटर ऑक्सीजन
सामान्य मरीज को एक मिनट में 7 लीटर यानी एक दिन में 10,656 लीटर ऑक्सीजन लगती है। आईसीयू व एचडीयू में मरीज हाई फ्लो पर हो तो उसे 17 हजार लीटर से अधिक ऑक्सीजन रोज लगती है। सेचुरेशन 90 से कम हो तो प्रति मिनट 5 लीटर ऑक्सीजन जरूरी होता है।
-
MP के बड़े हिस्से में हो सकती है बारिश: भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, होशंगाबाद संभाग में तेज हवा चलने के के साथ बूंदाबांदी की संभावना; सबसे गर्म रहा दतिया @ 43.2 डिग्री पर
- कॉपी लिंक
शेयर
-
इंदौर में सांसें बचाने की जद्दोजहद: सोनू सूद ने 10 ऑक्सीजन जनरेटर इंदौर भेजे, प्रशासन ने 2 घंटे में 100 सिलेंडर जुटाए; भिलाई स्टील प्लांट से भी आई 90 टन ऑक्सीजन की खेप
- कॉपी लिंक
शेयर
-
MP में कोरोना LIVE: जबलपुर के 2 अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने से 5 मरीजों की मौत, इंदौर में रेमडेसिविर के 9264 इंजेक्शन पहुंचे
- कॉपी लिंक
शेयर
-
राहत की खबर: रेमडेसिविर के 200 बॉक्स लेकर नागपुर से इंदौर पहुंचा ट्रक; स्टेट प्लेन से इंजेक्शन उज्जैन, देवास, भोपाल, ग्वालियर और रीवा जाएंगे, इंदौर को मिले 2700 इंजेक्शन
- कॉपी लिंक
शेयर