सॉलिस हाइब्रिड 5015 ट्रैक्टर को लॉन्च करने के बाद आईटीएल ने फोर-व्हील-ड्राइव ट्रैक्टर सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.
इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड (ITL) ने सॉलिस यांमार रेंज (Solis Yanmar Range) के तहत नए सॉलिस हाइब्रिड 5015 ट्रैक्टर (Solis Hybrid 5015 Tractor) को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत (Ex-Showroom Price) 7.21 लाख रुपये रखी है.
60 हॉर्सपावर का ये ट्रैक्टर देता है 45HP ट्रैक्टर का माइलेज
नए सॉलिस हाइब्रिड 5015 ट्रैक्टर को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने फोर-व्हील-ड्राइव ट्रैक्टर सेगमेंट (4WD Tractor) में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा कि सॉलिस हाइब्रिड 5015 तीन ट्रैक्टरों का परफॉर्मेंस देता है. यह 50 हॉर्सपावर ट्रैक्टर (50HP) है, जो जरूरत के हिसाब से 60 हॉर्सपावर ट्रैक्टर जैसा परफॉर्मेंस देता है. वहीं, यह 45 हॉर्सपावर वाले ट्रैक्टर जैसा माइलेज (Mileage) देता है. ऐसे में किसान को सॉलिस हाइब्रिड 5015 में एकसाथ तीन ट्रैक्टर का फायदा मिलता है.
ये भी पढ़ें- दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही IL&FS ने चुकाई 44 फीसदी उधारी, कर्ज वसूली लक्ष्य को बढ़ाकर किया 61 हजार करोड़ रुपयेट्रैक्टर का डीजल इंजन देता है 60bhp की पावर परफॉर्मेंस
सॉलिस हाइब्रिड 5015 ट्रैक्टर में पावर के लिए डीजल इंजन दिया गया है. ये इंजन इलेक्ट्रिक मोटर से कपल्ड है. यह ट्रैक्टर करीब 60 bhp की पावर परफॉर्मेंस देता है. इसमें दी गई हाईब्रिड तकनीक इसके माइलेज को बढ़ाने का काम करती है. इसके डैशबोर्ड में पावर बूस्टर स्विच दिया गया है. इसके अलावा इसमें हैंड ऑपरेटर लिवर दिया गया है. इसकी मदद से ड्राइवर पावर अडजस्टमेंट के जरिये ट्रैक्टर की परफॉर्मेंस को जरूरत के आधार पर बढ़ा सकता है. इसमें दिया एडवांस्ड व्हीकल कंट्रोलर ट्रैक्टर की एनर्जी को मॉनिटर करता है.