चिंताजनक हालत: 30 अप्रैल तक हाे सकते हैं 5000 एक्टिव मरीज, 500 बेड की कमी रहेगी

चिंताजनक हालत: 30 अप्रैल तक हाे सकते हैं 5000 एक्टिव मरीज, 500 बेड की कमी रहेगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • 5000 Active Patients Can Be Available Till 30th April, There Will Be A Shortage Of 500 Beds

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सागर में रोज औसतन 200 नए पॉजिटिव मिल रहे हैं। इनके अलावा छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह जिले से रैफर मरीज भी यहीं आ रहे हैं। अभी 1500 एक्टिव मरीज है, इनमें से 500 से ज्यादा अस्पतालों में भर्ती है। यानी शहर के सभी कोविड अस्पतालों के बेड फुल है। यदि संक्रमण की रफ्तार यहीं रही तो 30 अप्रैल तक 5000 एक्टिव मरीज हो सकते हैं। ऐसे में 500 बेड की जरूरत और होगी। स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर अब तक कोई तैयारी नहीं की।

सागर में बीएमसी की महिला चिकित्सक और पुलिसकर्मी समेत 168 नए संक्रमित मिले

जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को फिर नए संक्रमितों का शतक लगा है। जिसमें 24 घंटे के भीतर 168 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। चार दिन के भीतर 739 कोरोना संक्रमित मिले हैं। 168 नए मरीजों को मिलाकर सागर में संक्रमितों का आंकड़ा 7327 पर पहुंच गया है।

अप्रैल माह के 14 दिनों में 1233 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार को पॉजिटिव मिले 168 मरीजों में बीएमसी की वायरोलॉजी लैब से 117, रैपिड एंटीजन टेस्ट से 11 और निजी लैबों से 40 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें बीएमसी की महिला चिकित्सक और पुलिस लाइन निवासी पुलिसकर्मी का नाम भी शामिल हैं। सर्व दलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर ने कलेक्टर को पत्र लिखते हुए जिला अस्पताल समेत कई स्थानों पर कोविड-19 के इलाज के लिए केंद्र खोलने की मांग की है।

उन्होंने बताया कि सागर में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्राइवेट अस्पतालों में महंगा इलाज किया जा रहा है, जो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए संभव नहीं है। ऐसे में जल्द से जल्द शासकीय कोरोना केयर सेंटरों की शुरुआत की जाए, ताकि ग्रामीण अंचल के मरीजों को इलाज की सुविधाएं मिल सकें।

खबरें और भी हैं…



Source link